BJP ने जारी किया 52 पेज का घोषणा पत्र, यहां पढ़ें- राजस्थान से 20 बड़े वादे

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 के लिए बीजेपी की ओर से मंगलवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया गया.
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 के लिए बीजेपी की ओर से मंगलवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया गया. यहां पढ़ें- 52 पेज के घोषणा पत्र में बीजेपी के 20 बड़े वादे
- News18Hindi
- Last Updated: November 27, 2018, 9:36 PM IST
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 के लिए बीजेपी की ओर से मंगलवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया गया. यह मेनिफेस्टो यानी 'राजस्थान गौरव संकल्प 2018' जारी करने जयपुर पहुंचे बीजेपी के वरिष्ठ नेता और वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि बीजेपी का गौरव संकल्प पत्र राजस्थान के भविष्य का रोडमैप बताता है. इस घोषणा पत्र में बीजेपी ने वादा किया है कि किसानों के लिए ऋण राहत आयोग बनाया जाएगा. इसके अलावा राज्य में हर साल सरकार नौकरी 30 हजार लोगों को दी जाएगी. सरकार ने 250 करोड़ रुपए का किसानों के लिए ग्रामीण स्टार्ट अप फंड बनाने का भी वादा किया है. यहां 52 पेज के इस घोषणा पत्र में पढ़ें- बीजेपी के 20 बड़े वादे...