राजस्थान में गेहूं की फसल को न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी पर खरीदने के लिए सरकार ने रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है. 1840 रुपए प्रति क्विंटल के मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए किसान भारतीय खाद्य निगम के पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन यानी पंजीकरण करवा सकते हैं. खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश चंद्र मीणा के अनुसार आगामी 15 मार्च से कोटा संभाग में एवं अन्य संभागों में 1 अप्रैल से गेहूं की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जाएगी.
खाद्य मंत्री के अनुसार पोर्टल पर पंजीकरण हेतु किसानों को तय दस्तावेज साथ लाना जरूरी होगा. खाद्य मंत्री मीणा ने बताया कि कृषक भारतीय खाद्य निगम के पोर्टल पर पंजीकरण के लिए फोटो पहचान पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड, जॉब कार्ड, लाइसेंस, किसान क्रेडिट कार्ड एवं पासपोर्ट साथ लेकर निकटतम ई मित्र केंद्र पर जाएं, जहां वे अपना पंजीकरण करवा सकते हैं.
खाद्य मंत्री के अनुसार पंजीकरण के लिए कृषक फसल संबंधी दस्तावेज जमाबंदी, किसान पासबुक, गिरदावरी एवं बैंक पासबुक की फोटो प्रति भी साथ लेकर जाएं. उन्होंने बताया कि कृषक भारतीय खाद्य निगम के अधिकृत पोर्टल fcidepotonline-gov-in@farmers@login पर जाकर खुद भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : March 06, 2019, 14:15 IST