आज से राजस्थान में 100 नई ‘108-एम्बुलेंस‘ तैनात
राजस्थान में शुक्रवार से आमजन की मदद के लिए 100 नई एंबुलेंस-108 तैनात.
Updated: August 4, 2017, 11:50 AM IST
Updated: August 4, 2017, 11:50 AM IST
राजस्थान में शुक्रवार से आमजन की मदद के लिए 100 नई एंबुलेंस-108 तैनात होनेे जा रही हैं.
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ झालाना संस्थानिक क्षेत्र स्थित राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान से इन एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर संबंधित जिलों के लिए रवाना किया.
स्वास्थ्य सचिव एवं मिशन निदेशक नवीन जैन ने बताया कि डायल-एन-एंबुलेंस सेवा के तहत आपातकालीन 108-एंबुलेंस, जननी एक्सप्रेस, बेस एंबुलेंस वाहन सहित कुल 1 हजार 425 वाहन संचालित हैं.
उन्होंने बताया कि इनके अतिरिक्त नाकारा, दुर्घटनाग्रस्त व सेवा के अयोग्य घोषित हो चुकी एंबुलेंस वाहनों के स्थान पर 100 और नये 108-एम्बूलेंस वाहन शामिल कर एंबुलेंस की सुविधाओं को सुदृढ़ किया जा रहा है.
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ झालाना संस्थानिक क्षेत्र स्थित राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान से इन एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर संबंधित जिलों के लिए रवाना किया.
स्वास्थ्य सचिव एवं मिशन निदेशक नवीन जैन ने बताया कि डायल-एन-एंबुलेंस सेवा के तहत आपातकालीन 108-एंबुलेंस, जननी एक्सप्रेस, बेस एंबुलेंस वाहन सहित कुल 1 हजार 425 वाहन संचालित हैं.
उन्होंने बताया कि इनके अतिरिक्त नाकारा, दुर्घटनाग्रस्त व सेवा के अयोग्य घोषित हो चुकी एंबुलेंस वाहनों के स्थान पर 100 और नये 108-एम्बूलेंस वाहन शामिल कर एंबुलेंस की सुविधाओं को सुदृढ़ किया जा रहा है.
Loading...
और भी देखें
Updated: February 15, 2019 01:58 PM ISTVIDEO: पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर जैसलमेर में निकला कैंडल मार्च