अशोक गहलोत सरकार के कैबिनेट मंत्री भंवरलाल मेघवाल (Bhanwarlal Meghwal) की बुधवार देर रात अचानक तबीयत खराब होने पर उन्हें सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सिटी स्कैन जांच में मेघवाल के ब्रेन स्ट्रोक (Brain Stroke) पाया गया है. चिकित्सकों ने मेघवाल की स्थिति स्थिर बताई है. मेघवाल की हालत को देखते हुए उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है. डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा और परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास उनकी कुशलक्षेम पूछने के लिए अस्पताल पहुंचे.
को बुधवार शाम को चक्कर और उल्टी की शिकायत हुई थी. इस पर उन्हें साकेत हॉस्पिटल ले जाया गया. वहां चिकित्सकों ने तत्काल उन्हें एसएमएस अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. एसएमएस अस्पताल में कराई गई सिटी स्कैन में मेघवाल के ब्रेन के दाएं हिस्से में स्ट्रोक पाया गया है. उसके बाद उन्हें इलाज के लिए
प्रोटोकॉल के अनुसार मेघवाल की कोरोना जांच भी की गई. कोरोना जांच की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. चिकित्सकों ने मेघवाल की स्थिति स्थिर बताई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चिकित्सकों से मेघवाल के स्वास्थ्य की जानकारी ली. उन्होंने मेघवाल के इलाज के लिए समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए. वहीं डिप्टी सीएम सचिन पायलट, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा और परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास भी देर रात अस्पताल पहुचे और मेघवाल की कुशलक्षेम पूछी. मंत्री मेघवाल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं. वे चूरू जिले की सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र का विधानसभा में प्रतिनिधित्व करते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 14, 2020, 01:06 IST