राजस्थान की राजधानी जयपुर में सोमवार रात से एक बच्ची के साथ छेड़छाड़ के बाद फैली रेप की अफवाह के बाद पैदा हुआ तनाव बढ़ता ही जा रहा है. अफवाहों के चलते शहर के
है. दोपहर बाद एक बार फिर एक दर्जन वाहनों में तोड़फोड़ की गई. पुलिस प्रशासन कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास में जुटी है और मौके पर तीन दर्जन से अधिक थानों से पुलिस बल तैनात किया गया है. अफवाहों को रोकने के लिए पुलिस ने शहर के 13 थाना इलाकों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं.
जयपुर पुलिस के अनुसार शहर के 13 थाना इलाकों में इंटरनेट सेवाओं को बंद रखा गया है. फेसबुक, व्हाट्सएप पर अफवाहों पर विराम लगाने के लिए यह कदम उठाया गया है. संभागीय आयुक्त केसी वर्मा ने इसकी मंजूरी के लिए गृह विभाग को पत्र भेजा है.
प्रशासन ने इंटरनेट आईटी एक्ट की धारा दो के तहत इंटरनेट बंद किया है. पुलिस के अनुसार अगले आदेश तक शास्त्री नगर, संजय सर्किल, कोतवाली, माणकचौक, रामगंज, सुभाष चौक, गलतागेट, लालकोठी, ब्रह्मपुरी, नाहरगढ़ रोड, आदर्श नगर और सदर थाना इलाके में इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 02, 2019, 17:05 IST