प्रदेश के कई जिलों में टिड्डी दल (Locust) ने नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया है. इस बीच सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने टिड्डी नियंत्रण के लिए पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से सहयोग मांगा है. सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है. सीएम अशोक गहलोत ने लिखा कि राजस्थान में टिड्डी का आक्रमण शुरू हो चुका है. राजस्थान के हर जिले में किसान टिड्डी के खतरे का सामना कर रहे हैं. कई जिलों में टिड्डी फसलों को नुकसान पहुंचा रही है. मैंने पीएम नरेंद्र मोदी से आग्रह किया है कि इस समस्या को गंभीरता से लें और संबंधित केंद्रीय अफसरों को राजस्थान की सहायता के लिए तत्काल निर्देश दें.
ने लिखा पिछले साल टिड्डियों के आक्रमण से 12 जिलों में फसलें बुरी तरह खराब हुईं थी. हमें तत्काल इस पर नियंत्रण के कदम उठाने हैं. वरना किसान बुरी तरह प्रभावित होंगे. हमें इससे निपटने के लिए केंद्रीय सहायता चाहिए. राज्य सरकार पिछले साल की तरह केंद्र के
को पूरा सहयोग देगी. पिछले साल टिड्डी से 12 जिलों में 6.70 लाख हैक्टेयर इलाका बुरी तरह प्रभावित हुआ था और इससे 1000 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था.
गौरतलब है कि टिड्डियों के दल इस बार पश्चिमी राजस्थान के अलावा मध्य राजस्थान तक पहुंच गए हैं. नागौर और अजमेर जिलों तक टिड्डी दल नुकसान पहुंचा रहा है. राज्य सरकार ने टिड्डी दल को मारने के लिए स्प्रे मशीनें लगाई हैं लेकिन बड़ी तादाद में आई टिड्डियों पर नियंत्रण के लिए और संसाधनों की जरुरत पड़ेगी. इसलिए अब राज्य सरकार ने केन्द्र से सहयोग मांगा है. पीएम मोदी के साथ वीसी के दौरान भी सीएम अशोक गहलोत ने केन्द्र से सहायता की मांग की थी. उस वक्त पीएम ने भी टिड्डी को लेकर गहलोत से फीडबैक लिया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 15, 2020, 06:26 IST