जयपुर. कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी को लेकर राज्य और केन्द्र के मध्य चल रहे आरोप-प्रत्यारोप के बीच राजस्थान में भी अब यह मामला हाईकोर्ट पहुंच गया है. एक अधिवक्ता की ओर से मुख्य न्यायाधीश को इस संबंध में लिखे पत्र गये को याचिका के रूप में स्वीकार किया गया है. इस पर शुक्रवार को राजस्थान हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. पत्र याचिका में राजस्थान सरकार और केन्द्र सरकार को ऑक्सीजन संकट में इसकी सप्लाई सुनिश्चित करने के आदेश देने की मांग की गई है.