जयपुर. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में राजस्थान में छाया ऑक्सीजन का संकट का लगातार जानलेवा साबित हो रहा है. जयपुर के कालवाड़ इलाके में स्थित एक निजी अस्पताल में कोरोना वायरस से संक्रमित चार मरीजों की मौत के बाद उनके परिजनों ने मंगलवार देर रात वहां में जमकर हंगामा किया. परिजनों ने मरीजों की मौतों के लिए अस्पताल प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है. परिजनों का आरोप है कि ऑक्सीजन सिलेंडर होने के बावजूद उसे समय पर बदला नहीं गया इससे मरीजों की मौत हो गई.