सवाई माधोपुर जिला आबकारी अधिकारी मधुसूदन सैनी गिरफ्तार
जयपुर के परकोटे में अब नया निर्माण कराना आसान नहीं होगा
सीएम अशोक गहलोत आज CWC की बैठक में शामिल होंगे
राजस्थान में पोटाश का अथाह भण्डार है
कोरोना वैक्सीनेशन के मामले में राजस्थान पूरे देश में अव्वल है
मई- 2022 से कोचिंग सिटी को 24 घंटे मिलेगा पानी
जयपुर. विधानसभा में बजट-सत्र 10 फरवरी से शुरू हो सकता है
यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में शामिल जयपुर के परकोटे में अब नया निर्माण या फिर पुनर्निर्माण करने के लिए अब कई स्तर पर अनुमति लेनी पड़ेगी. नियमों के तहत अनुमति के लिए फाइल कई टेबल्स से होकर गुजरेगी. परकोटा क्षेत्र के मुख्य बाजारों के दोनों तरफ के भवनों के साथ ही चयनित 1575 हेरिटेज भवन, इमारतें और हेरिटेज वॉक-वे में निर्माण या पुनर्निमाण के लिए अनुमति के लिये ये नियम बनाये गये हैं. परकोटे क्षेत्र की छोटी गलियों और अन्य जगहों पर भी कुछ इस ढंग से भवन निर्माण की अनुमति मिल पाएगी.
गहलोत रात्रि विश्राम तिरुअनंतपुरम में ही करेंगे. गहलोत को केरल का प्रभारी बनाया गया है. प्रभारी नियुक्त किए जाने के बाद उनका यह केरल का पहला दौरा होगा. वहां वे विधानसभा चुनाव के संबंध में पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे. इसके लिये इलेक्शन मैनेजमेंट एंड स्ट्रेटजी कमेटी का गठन किया जा चुका है. गहलोत शनिवार को दोपहर 2 बजे प्रवासी राजस्थानियों के साथ संवाद करेंगे. उसके बाद कल ही दोपहर बाद 3 बजे स्पेशल प्लेन से जयपुर के लिए रवाना हो जायेंगे. वे कल शाम 6 बजे जयपुर पहुंचेंगे.
राजस्थान में पोटाश का अथाह भण्डार है. नागौर-गंगानगर बेसिन के करीब 50 हजार वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में पोटाश का भण्डार दबा पड़ा है. जीएसआई के सर्वे के मुताबिक प्रदेश में करीब 2 हजार 562 मिलियन टन पोटाश की मौजूदगी बताई गई है. इसके साथ ही 21 हजार 100 मिलियन टन अन्य रिसोर्सेज भी मौजूद हैं. राजस्थान में दबे पड़े भण्डार की कीमत आज के हिसाब से करीब 1 लाख करोड़ की बताई गई है.
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्यकर्मी स्वयं उत्साह से आगे आकर वैक्सीन लगवा रहे हैं. टीकाकरण के राष्ट्रीय औसत के मुकाबले राजस्थान आगे है. गहलोत ने कहा कि राजस्थान देश का एकमात्र ऐसा राज्य है जो टीकाकरण के बेहतर मानकों के अनुरूप ग्रीन केटेगरी में है. प्रदेश में वैक्सीनेशन साइट्स की संख्या बढ़ाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए हैं.