गहलोत कैबिनेट की अहम बैठक कल
गुजरात के सूरत में हुए हादसे पर सीएम अशोक गहलोत ने गहरा दुख जताया है
राजस्थान में 30 जनवरी से लॉन्च होगी स्वास्थ्य बीमा योजना
डूंगरपुर जिले में सर्वाधिक 3.26 प्रतिशत मतदाताओं की वृद्धि हुई है
जोधपुर आबकारी ने शराब का अवैध कारोबार करने वाले माफियाओं के खिलाफ सोमवार को बड़ी कार्रवाई की है
कोटा में 3 बालिकाओं से रेप करने वाले रेपिस्ट को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है
गहलोत सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों से नाइट कर्फ्यू हटा दिया है
Deeply saddened to know many labourers from Banswara, Rajasthan have lost lives after a truck ran over them as they were sleeping near road in Surat. My heartfelt condolences to bereaved families & prayers for speedy recovery of the injured: Rajasthan CM Ashok Gehlot
— ANI (@ANI) January 19, 2021
(File pic) https://t.co/pxIfhczGgR pic.twitter.com/F57CgTCkBs
सरकार ने आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना के पैकेज की सूची में कोविड-19 और हीमोडायलिसिस रोगों को भी शामिल करने का निर्णय लिया है. इन दो बीमारियों के मरीजों के लिये भी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार प्रतिवर्ष लगभग 41 करोड़ रुपए अतिरिक्त वहन करेगी.
इनमें डूंगरपुर जिले में सर्वाधिक 3.26 प्रतिशत मतदाताओं की वृद्धि हुई है. वहीं सिरोही में 2.76 प्रतिशत, धौलपुर में 2.36, बाड़मेर में 1.92, कोटा में 1.84, बीकानेर में 1.80, बून्दी में 1.74 और अजमेर में 1.73 प्रतिशत मतदाताओं की वृद्धि हुई है.
अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूचियों में कुल 49580319 मतदाता पंजीकृत हैं. इनमें से 25847752 पुरुष और 23732567 महिला मतदाता हैं. जबकि पिछले साल 21 नवम्बर को प्रकाशित प्रारूप मतदाता सूची में कुल 48874722 मतदाता थे. राज्य निर्वाचन विभाग ने राज्य के सभी 200 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन कर दिया है.
अतिरिक्त आबकारी आयुक्त जोधपुर जोन और जिला आबकारी के निर्देशन में सोमवार को फलोदी तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में संयुक्त ट्रेड गश्त के दौरान अवैध शराब का कारोबार करने वाले एक आरोपी को दबोचा गया है. टीम ने देचू पुलिस थाना इलाके के अभयगढ़ निवासी करण सिंह के रिहायशी मकान में बनी किराने की दुकान के अंदर ग्राउंड में रखे 50 कार्टन देसी शराब के और 30 कार्टन अंग्रेजी शराब के बरामद किये हैं. टीम ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज किया है. आबकारी निरोधक दल के अधिकारी शेर सिंह द्वारा इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया.
विशिष्ट लोक अभियोजक सुरेंद्र वर्मा ने बताया कि मामला कोटा ग्रामीण के सिमलिया थाना इलाके का है. मिथुन उर्फ गजेन्द्र ने तीन बालिकाओं को अपनी हैवानियत का शिकार बनाया था. साल 2017 में 9 साल की एक बालिका से रेप के मामले में जब वह पकड़ा गया तो दो अन्य पीड़िताएं भी सामने आई थी. सिमलिया थाना क्षेत्र में चल रहे एक भंडारे में 9 साल की बालिका गई थी. वह जब वहां से वापस लौट रही थी तो मिथुन बालिका को पकड़कर खंडहरनुमा जगह पर ले गया. वहां ले जाकर उसके साथ हैवानियत की. इस मामले में वह गिरफ्तार कर लिया गया था.
कोर्ट ने प्रकरण को रेयर ऑफ रेयर माना
बकौल वर्मा ने इस मामले में 21 गवाहों के बयान पूरे होने के बाद सोमवार को कोटा की पोक्सो कोर्ट संख्या 5 ने आरोपी को दोषी करार देते हुए प्रकरण को रेयर ऑफ रेयर केस माना. कोर्ट ने अभियुक्त मिथुन को मरते दम जेल में रखने के आदेश दिये हैं. इसके साथ ही उस पर 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.
राजस्थान सीएम अशोक गहलोत ने अपने ट्विटर अकाउंट पर जानकारी देते हुए लिखा कि निवास पर कोविड-19 समीक्षा बैठक में प्रदेश में रात्रिकालीन कर्फ्यू समाप्त करने एवं कुछ छूट चरणबद्ध रूप में देने का निर्णय लिया है परन्तु हेल्थ प्रोटोकॉल्स को अपनाना आवश्यक होगा अन्यथा पुनः संक्रमित संख्या बढ़ सकती है. यह नौबत नहीं आनी चाहिए कि पुनः सख्ती करनी पड़े.
निवास पर कोविड-19 समीक्षा बैठक में प्रदेश में रात्रिकालीन कर्फ्यू समाप्त करने एवं कुछ छूट चरणबद्ध रूप में देने का निर्णय लिया है परन्तु हैल्थ प्रोटोकॉल्स को अपनाना आवश्यक होगा अन्यथा पुनः संक्रमित संख्या बढ़ सकती है।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) January 18, 2021
यह नौबत नहीं आनी चाहिए कि पुनः सख्ती करनी पड़े। pic.twitter.com/qou0phirhJ
प्रदेश में कोरोना संक्रमण के ग्राफ में गिरावट आने के बाद भी जयपुर समेत 13 शहरों में रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू था. हाल में इसकी अवधि की बढ़ाया गया था. लेकिन इससे व्यापारी वर्ग काफी परेशान था. व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल लगातार सरकार से मांग कर रहे थे कि रात्रिकालीन कर्फ्यू को हटाया जाये. क्योंकि कर्फ्यू के कारण व्यापारियों को दुकानें शाम आठ बजे ही बंद करनी पड़ रही हैं. इससे उन्हें रोजना जबर्दस्त घाटा उठाना पड़ रहा है.