राजस्थान के 49 निकायों में से 46 पर अध्यक्ष पद के लिए मंगलवार को मतदान हुआ. इन 46 निकायों में से 36 निकायों पर कांग्रेस प्रत्याशी जीते हैं. जबकि 12 निकायों पर भाजपा उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है. वहीं 1 निकाय पर निर्दलीय ने कब्जा जमाया है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्याम सिंह राजपुरोहित के अनुसार छबड़ा, कानोड़ और नसीराबाद में चुनाव लॉटरी से हुआ. यहां छबड़ा में भाजपा, कानोड़ और नसीराबाद में कांग्रेस विजय रही. इससे पहले निर्विरोध निवार्चन वाले तीनों निकायों पर कांग्रेस का कब्जा हो चुका था. निंबाहेड़ा, मकराना में निर्विरोध कांग्रेस प्रत्याशी जीते थे. रूपवास में भाजपा समर्थित निर्दलीय ने निर्वरोध निर्वाचन के तत्काल बाद कांग्रेस का दामन थामा था.
22 वोट हासिल हुए.
जैसलमेर नगर परिषद के चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस को शिकस्त देते हुए निर्दलीय प्रत्याशी हरिवल्लभ कल्ला सभापति चुने गए हैं. कल्ला को 19 वोट मिले हैं जबकि कांग्रेस के कमलेश छंगाणी को 13 वोट, बीजेपी के विक्रमसिंह को 12 वोट मिले हैं.
अलवर नगर परिषद प्रमुख के चुनाव में क्रोस वोटिंग के डर से कांग्रेस पार्टी के पार्षद मतदान के दौरान हिडन कैमरा (कैमरा पैन) लगाकर वोट डालने के लिए पहुंचे. आलाकमान के आदेश के बाद पार्षद जब यूं वोट डालने पहुंचे तो प्रशासन भी सतर्क हो गया. अब वोटिंग से पहले पार्षदों के लगे कैमरा पैन को हटवाया जा रहा है.
अलवर नगर परिषद सभपति चुनाव मतदान करने आए कांग्रेस पार्षदों के पास हिडन कैमरे मिलने बाद सुरक्षा कर्मियों ने चैकिंग शुरू की. इस दौरान एक भाजपा प्रत्याशी के पास से नोटों की गड्डी मिली. कोतवाल आध्यात्म गौतम ने पार्षद से करीब 2 लाख रुपए की यह नोटों की गड्डी जब्त की. इसके बादउ पार्षद से रुपए लेकर मतदान के लिए भेजा गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है कि पार्षद के पास मतदान के दौरान इतने रुपए कहां से आए?
श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में नगर पालिकाध्यक्ष के लिए मतदान की प्रक्रिया के दौरान वार्ड नंबर 14 की बसपा पार्षद प्रियंका कल्याना घोड़ी पर सवार होकर वोट डालने पहुंचीं.
चूरू में सभापति पद के लिए नगरपरिषद में मतदान (Churu Nagar Parishad Election) हुआ. शहर के 60 वार्डों के सभी जीते हुए पार्षदों ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए सभापति का चुनाव किया. मतदान के तुरन्त बाद मतगणना हुई जिसमें कांग्रेस (congress candidate) की पायल सैनी (payal saini) ने निर्दलीय पार्षदों का भी सर्मथन हासिल करते हुए 42 वोट हासिल किए. भाजपा की निर्मला सैनी को 18 वोट मिले. 24 मतों के भारी अन्तर से पायल सैनी को विजयी रहीं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : November 26, 2019, 20:05 IST