होम /न्यूज /राजस्थान /Rajasthan Politics: इस्तीफा देने वाले कांग्रेस के MLAs की सूची आई सामने, ये थे शामिल, पढ़ें पूरी लिस्ट

Rajasthan Politics: इस्तीफा देने वाले कांग्रेस के MLAs की सूची आई सामने, ये थे शामिल, पढ़ें पूरी लिस्ट

विधानसभा अध्यक्ष ने नियमों के तहत सभी विधायकों के इस्तीफों को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा है कि विधायकों ने अपनी इच्छा से ये इस्तीफे नहीं दिए थे.

विधानसभा अध्यक्ष ने नियमों के तहत सभी विधायकों के इस्तीफों को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा है कि विधायकों ने अपनी इच्छा से ये इस्तीफे नहीं दिए थे.

Rajasthan Congress Politics: राजस्थान में कांग्रेस विधायकों की इस्तीफा राजनीति (Resignation Politics) चरम पर है. अशोक ग ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

राजस्थान की इस्तीफा राजनीति अपडेट
इस्तीफा देने वालों में आठ निर्दलीय विधायक भी थे शामिल
विधायकों के इस्तीफा प्रकरण पर राजस्थान हाईकोर्ट में चल रही है बहस

जयपुर. राजस्थान में चार महीने पहले शुरू हुई इस्तीफे की राजनीति में बड़ा अपडेट सामने आया है. करीब चार माह और छह दिन बाद पहली बार इस्तीफा देने वाले विधायकों की सूची सामने आई है. बीते वर्ष 25 सितंबर को कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे देने के बाद पहली बार हाईकोर्ट में ही इस्तीफा देने वाले विधायकों के नाम जारी किए गए हैं. राजस्थान कांग्रेस में सीएम अशोक गहलोत और पूर्व पीसीसी चीफ सचिन पायलट के बीच चल रही कुर्सी लड़ाई में हुआ ये इस्तीफा प्रकरण अब कांग्रेस और सत्तारूढ़ सरकार के लिए गले की फांस बन गया है.

कांग्रेस की अंदरुनी राजनीति के चलते आनन-फानन में दिए गए इस्तीफों पर जहां विधानसभा अध्यक्ष को हाईकोर्ट में जवाब पेश करना पड़ा है वहीं सरकार पर हमलावर विपक्ष को घर बैठे बिठाए घेरने का मौका मिल गया. हालांकि विधानसभा अध्यक्ष ने नियमों के तहत सभी विधायकों के इस्तीफों को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा है कि विधायकों ने अपनी इच्छा से ये इस्तीफे नहीं दिए थे. लेकिन अब तक सबके जहन में एक ही सवाल था आखिर 25 सितंबर को कौन कौन से विधायक और मंत्रियों ने इस्तीफा दिया था.

इस्तीफा देने वालों में आठ निर्दलीय विधायक भी थे शामिल
इस्तीफा प्रकरण को लेकर उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ की ओर से हाईकोर्ट में दायर की गई याचिका की बहस के दौरान यह इस सूची को पेश किया गया है. इस सूची में कांग्रेस के अलावा आठ निर्दलीय विधायक भी शामिल हैं. सूची के अनुसार गत वर्ष 25 सितंबर को विधानसभा अध्यक्ष को इस्तीफे देने वाले विधायकों में अमित चाचाण, अशोक, गंगा देवी, जगदीश चंद्र, गोविंदराम, टीकाराम जूली, दानिश अबरार, दीपचंद, निर्मला सहरिया, पानाचंद जैन, प्रमोद भाया, प्रशांत बैरवा, बुलाकीदास कल्ला, भंवर सिंह भाटी, भजनलाल जाटव और महेश जोशी शामिल थे.

इन विधायकों ने भी दिए थे अपने-अपने इस्तीफे
इनके साथ ही विधायक रफीक खान, लाखन सिंह, शकुंतला रावत, शांति धारीवाल, बाबूलाल नागर, शाले महोम्मद, ओम प्रकाश हुड़ला, सुरेश टाक, अमीन खान, अशोक चांदना, इंदिरा, किसनाराम विश्नोई, कृष्णा पूनिया, गायत्री देवी, चेतन सिंह डूडी, प्रीति गजेन्द्र सिंह शक्तावत, गणेश घोघरा, नागराज, परसादीलाल मीणा, भरोसीलाल, मंजू देवी, रामलाल मीणा और जितेन्द्र सिंह भी शामिल रहे.

ये विधायक और मंत्री भी शामिल थे
इनके अलावा विधायक जेपी चंदेलिया, जोगेन्द्र सिंह अवाना, जौहरीलाल मीणा, मनोज कुमार, मीना कंवर, मेवाराम जैन, रमेशचंद मीणा, राजेन्द्र पारीक, राजेन्द्र सिंह यादव, रोहित बोहरा, लालचंद कटारिया, विनोद कुमार, सुखराम विश्नोई, मनीषा पंवार, ममता भूपेश, महेन्द्र चौधरी, महेन्द्र विश्नोई, सुभाष गर्ग, आलोक बेनीवाल, खुशवीर सिंह, महादेव सिंह, राजकुमार गौड़, लक्ष्मण मीणा, मदन प्रजापत, दयाराम परमार, पदमा राम, प्रतापसिंह खाचरियावास, गोपाल लाल मीणा, और रामलाल जाट भी शामिल थे. इस कड़ी में विधायक रुपाराम, विजयपाल मिर्धा, उदयलाल आंजना, अमीनुद्दीन कागजी, अर्जुन सिंह बामणियां, संदीप कुमार, सुदर्शन रावत, हाकम सिंह खान, हीराराम, शोभा रानी कुशवाह, संयम लोढा और वाजिब अली भी शामिल थे.

Tags: Ashok Gehlot Vs Sachin Pilot, Jaipur news, Rajasthan Congress, Rajasthan high court, Rajasthan news, Rajasthan Politics

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें