अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलनरत रोडवेज कर्मियों के लिए राहत की भरी खबर है. राज्य सरकार रोडवेज कर्मियों (Rajasthan Roadways Agitation) की मांगों को पूरा करने के लिए सैद्धांतिक रूप से सहमत हो गई है. सचिवालय में गुरुवार को रोडवेज मोर्चा के पदाधिकारियों और परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के बीच अहम बैठक हुई. बैठक के दौरान काफी सकारात्मक माहौल में बातचीत हुई. बैठक के बाद परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि सरकार रोडवेज कर्मियों को सातवें वेतन आयोग (Seventh pay commission) की सिफारिशों का लाभ दिया जाएगा. इसके साथ ही वेतन विसंगतियों का निवारण किया जाएगा.
मंत्री प्रताप सिंह ने कहा कि रोडवेज के बेड़े में जल्द ही नई बसें आएंगी और नई भर्तियां की जाएंगी ताकि रोडवेज कर्मियों को राहत मिल सके. परिवहन मंत्री ने कहा कि आंदोलन करना रोडवेज कर्मियों का लोकतांत्रिक अधिकार है. 1150 बसों की खरीद के लिए टेंडर जारी हो चुके हैं. नवंबर में खरीद के लिए टेंडर खुलेंगे. चुनाव के पहले परिवहन कर्मियों से जो वादे किए गए थे, सरकार उन्हें जरूर पूरा करेगी.
खाचरियावास ने कहा कि अब उन्हें ही तय करना है आंदोलन करना है या नहीं. उल्लेखनीय है कि रोडवेज कर्मी दो दिवसीय सांकेतिक धरने पर थे. यदि सरकार उनकी मांगें नहीं मानती है तो राज्य रोडवेज मोर्चा ने प्रदेश भर में हड़ताल करने का आह्वान किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 10, 2019, 20:31 IST