रोडवेज प्रबंधन अपनी इस अजीब कार्यप्रणाली के बारे में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.
जयपुर. राजस्थान रोडवेज (Rajasthan Roadways) की अजब गजब कहानी सामने आई है. इसके चलते रोडवेज एक बार फिर चर्चा में है. इस बार चर्चा का कारण रोडवेज का घाटा नहीं बल्कि उसकी कार्यप्रणाली है. राजस्थान रोडवेज में कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद पदोन्नतियां (Promotions) दी जा रही है. हालात ये हैं कि हाल ही में 70 प्रतिशत परिचालकों को पदोन्नति रिटायर के बाद दी गई है. अब इस प्रमोशन का कर्मचारी को क्या फायदा मिलेगा? ये ना तो कर्मचारी को पता है और ना ही विभाग को. लेकिन अगर यही प्रमोशन रिटायर होने से पहले मिल जाता तो इसका फायदा कर्मचारी को जरूर मिल जाता.
राजस्थान रोडवेज की पदोन्नति शाखा ने एक बार फिर अजीबोगरीब मिसाल कायम की है. परिचालकों के साथ कथित रूप से भेदभाव कर एक बार फिर से उन्हें सहायक यातायात निरीक्षक के पद पर पदोन्नति दी गई है. वर्ष 2021-2022 की पदोन्नति में 53 लोगों को प्रमोशन मिला है. इनमें से 33 रिटायर हो चुके हैं. अब सवाल ये उठता है कि आखिर रिटायर होने के बाद प्रमोशन देने के पीछे लॉजिक क्या है ? लेकिन इसका जवाब विभाग के पास भी नहीं है.
जानबूझकर सेवानिवृत्त होने के बाद में पदोन्नति देने का आरोप
कर्मचारी संगठन इंटक के महामंत्री हनुमान सहाय भारद्वाज बताते हैं कि रोडवेज की डीपीसी शाखा के 2022-2023 की पदोन्नति के लिए जारी परिचालकों की जारी वरिष्ठता सूची से साफ है कि जो प्रमोशन किए गए हैं उसमें 70 प्रतिशत से ज्यादा परिचालक सेवानिवृत्त हो चुके हैं. राजस्थान परिवहन निगम मजदूर कांग्रेस (इंटक) के महामंत्री भारद्वाज ने आरोप लगाया है कि डीपीसी शाखा जानबूझकर सेवानिवृत्त होने के बाद में पदोन्नति देती है ताकि रोडवेज के लिए राजस्व अर्जित करने वाले परिचालकों को पदोन्नति तो मिल जाए लेकिन उसका लाभ नहीं मिले.
रोडवेज के पास नहीं है इसका जवाब
विभाग इस बारे में बात करने के लिए तैयार नहीं है. ना कैमरे के सामने और न ही कैमरे के पीछे. रोडवेज पहले से ही कर्मचारियों की जबर्दस्त कमी से जूझ रही है. हालात ये हैं कि जो कर्मचारी बचे हैं वो भी तेजी से रिटायर हो रहे हैं. ऐसे में ज्यादातर लोग जिन्हे नौकरी के दौरान प्रमोशन मिलना चाहिए उन्हे रिटायर होने तक इंतजार करवाया जा रहा है. प्रमोशन भले ही रिटायर होने के बाद मिल रहा है कि लेकिन उनकी वरिष्ठता के हिसाब से उनके परिलाभ उन्हें समय पर दिए गए है. लेकिन रिटायरमेंट के बाद पदोन्नती की सवाल को कोई नहीं सुलझा पा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jaipur news, Promotion, Rajasthan news, Rajasthan Roadways
PHOTOS: इस मंदिर के चारों ओर है श्मशान, मां की पूजा से पास नहीं फटकते दुश्मन, चकित करने वाली है माता की महिमा
रश्मिका मंदाना से समांथा तक, ये 5 हसीनाएं कमाती हैं करोड़ों, जानिए किसके पास है कितनी संपत्ति
IND vs AUS, 3rd ODI: करो-मरो के मैच में रोहित फ्लॉप बैटर को देंगे आखिरी मौका! प्लेइंग-11 में एक बदलाव तय