राजस्थान में हुई बेमौसम बारिश से कोटा मंडी में रखा किसानों का लाखों का अनाज खराब हो गया. वहीं जैसलमेर में हुई बारिश से सड़कों की पोल खुल गई.
जयपुर. राजस्थान में एक बार फिर हुई बेमौसम बारिश से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. जयपुर और उसके आसपास हुई बारिश के साथ ही कुंभलगढ़ और माउंड आबू में ओले गिरे है. इसके अलावा कोटा की भामाशाह मंडी में रखा हुआ किसानों का लाखों का अनाज खराब हो गया. वहीं जैसलमेर में हुई बारिश से चंद मिनटों में शहर की सड़क ढ़ह गई और सड़कों की पोल खुल गई.
राजधानी जयपुर और इसके आसपास के जिलों में अचानक मौसम बदलने के बाद तेज हवा चलने के साथ ही बारिश शुरू हो गई. गरज-चमक और बिजली के साथ हुई बारिश से लोग परेशान होते हुए दिखे. जैसलमेर में दिनभर बादल छाए रहने के बाद शाम होते-होते आखिरकार बारिश हुई. लगभग आधा घंटा तक तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से मौसम में ठंडक आ गई तो वहीं शहर में बारिश ने हाल ही में बनी सड़कों की पोल खोल दी.
Weather Update: राजस्थान में सक्रिय हुआ पश्चिमी विक्षोभ, रविवार को इन जिलों में बारिश के आसार
बारिश से भीगा किसानों का अनाज
बेमौसम बारिश से कोटा की भामाशाह मंडी में रखा किसानों का लाखों रुपए का माल खराब हो गया, तो वहीं ओलावृष्टि ने खड़ी फसल और कटी फसल को नुकसान पहुंचाया है. किसानों का कहना है की मंडी में टीन शेड के नीचे व्यापारियों का माल जमा है और किसान को मजबूरी में सड़क पर ढेर करने पड़ रहे है. मंडी प्रशासन की ओर से फटे पाल दिए जा रहे है. किसानों की उपज बारिश में नाली में बह रही और आंधी में उड़ रही है. भारतीय किसान संघ ने मंडी में व्यवस्था में सुधार नहीं होने पर मंडी प्रशासन का घेराव करने की चेतावनी दी है.
बारिश में बही हाल में बनी सड़क
बारिश के चलते जैसलमेर के गीता आश्रम और भाटिया बगेची के पास सड़कों में गड्ढे बन गए. हाल ही में बनी सड़कों में सीवरेज के पाइप डालने के बाद सड़कों की पोल ही खुल गई. बारिश के बाद से सड़कों में हए गड्ढों में गाड़ियां फंसती नजर आई. गौरतलब है कि गुरुवार सुबह से आसमान में बादल छाए रहने के बाद शाम को हल्की बूंदाबांदी के बाद तेज हवा के साथ बारिश हुई. बारिश का सिलसिला शाम तक रुक-रुक कर जारी रहा. हालांकि तेज बरसात करीब पंद्रह से बीस मिनट तक चली.
इन जिलों में भी हुई बरसात
जयपुर, जैसलमेर और कोटा के अलावा कुंभलगढ़, माउंड आबू और चित्तौडगढ़ में भी हल्की बारिश का दौर शुरू हुआ जो कि काफी देर तक चला. कुंभलगढ़ में सुबह से गर्मी के बाद शाम होते-होते बारिश के साथ ओले गिरने लगे जिसके बाद खेतों और सड़कों पर सफेद चादर बिछ गई.
(इनपुट: जैसलमेर से श्रीकांत व्यास)
.
Tags: Farmers, Jaipur news, Jaisalmer news, Kota news, Mount abu, Rajasthan news