होम /न्यूज /राजस्थान /IMD Weather Alert: राजस्‍थान में फिर सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ, आंधी-बारिश के साथ ओले गिरने की चेतावनी

IMD Weather Alert: राजस्‍थान में फिर सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ, आंधी-बारिश के साथ ओले गिरने की चेतावनी

राजस्‍थान में एक और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना जताई गई है. (न्‍यूज 18 हिन्‍दी ग्राफिक्‍स)

राजस्‍थान में एक और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना जताई गई है. (न्‍यूज 18 हिन्‍दी ग्राफिक्‍स)

Western Disturbance in Rajasthan: राजस्‍थान में एक और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की प्रबल संभावना है. इसके चलते पूर ...अधिक पढ़ें

जयपुर. राजस्‍थान के कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की कमर तोड़ दी है. फसलों को व्‍यापक पैमाने पर नुकसान पहुंचा है. गेहूं के साथ ही दलहन ओर तेलहन की फसलें पककर तैयार थीं. अब कटाई का काम शुरू होने वाला था, लेकिन इससे पहले ही मौसम का मिजाज बदल गया और तेज हवा के साथ बारिश होने लगी. ओले भी गिरने लगे. इससे फसलें तबाह हो गईं. प्रकृति के कोप का भाजन बने किसान अब सरकारी मुआवजे की आस लगाए बैठे हैं. इस बीच, मौसम विभाग की ओर से ताजा अपडेट जारी किया गया है. इसके अनुसार, राजस्‍थान में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है.

एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से तेज हवा के साथ बारिश, वज्रपात और ओले गिरने की संभावना जताई गई है. इसका सबसे ज्‍यादा असर पश्चिमी और पूर्वी राजस्‍थान में पड़ने की आशंका जताई गई है. प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने किसानों की कमर पहले ही तोड़ रखी है. मौसम विभाग के पूर्वानुमानों की मानें तो रही सही कसर इस बार पूरी हो जाएगी. किसानों को पहले ही व्‍यापक नुकसान पहुंच चुका है. अब फिर से आंधी-बारिश और ओलावृष्टि होने से हालात और भी खराब होने की आशंका बढ़ गई है.

राजस्थान में सक्रिय हुआ पश्चिमी विक्षोभ, रविवार को इन जिलों में बारिश के आसार

23 और 24 मार्च को बिगड़ सकता है मौसम का मिजाज
मौसम विज्ञानियों की मानें तो राजस्‍थान में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है. इसके असर से तेज हवा के साथ बारिश होने और ओले गिरने का भी पूर्वानुमान है. ऐसे में बचीखुची फसलों पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं. मौसम विभाग के अनुसार, ताजा पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 23 और 24 मार्च 2023 को मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदल सकता है और तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है.

मार्च में सामान्‍य से ज्‍यादा बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, इस बार मार्च के महीने में अब तक सामान्‍य से ढाई गुना ज्‍यादा बारिश हो चुकी है. पिछले 38 से 40 घंटों में राजसमंद, चित्‍तौड़गढ़, नागौर, जयपुर, भीलवाड़ा, धौलपुर, कोटा, उदयपुर, भरतपुर, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़, झालावाड़, बारां, झुंझुनूं, अलवर, सवाई माधोपुर, श्रीगंगानगर आदि जिलों में बारिश हुई है. इससे सबसे ज्‍यादा किसान प्रभावित हुए हैं. बेमौसम बारिश से फसलों को व्‍यापक पैमाने पर नुकसान पहुंचा है.

Tags: IMD forecast, Rajasthan rain, Weather news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें