जयपुर. राजस्थान में एक बार फिर से सूर्य देव का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है. प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में गुरुवार को तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई. प्रदेश में शुक्रवार को भी भीषण गर्मी जारी रहने की संभावना है. कुछ दिनों के अंतराल के बाद सूबे में एक बार फिर से भीषण गर्मी का दौर शुरू हो चुका है. पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के साथ ही पारे में उबाल आ गया है. प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में गुरुवार को गर्मी के तीखे तेवर देखने को नजर आए, तो वहीं लू के थपेड़ों ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया. मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि प्रदेश भर में गुरुवार को धौलपुर और बाड़मेर सबसे गर्म इलाके रहे.
यहां पर अधिकतम तापमान धौलपुर और बाड़मेर में 47 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा दर्ज किया गया. इसके अलावा बीकानेर,चूरू,श्रीगंगानगर,जैसलमेर में पारा 46 डिग्री सेल्सियस के पार दर्ज किया गया. इसी तरह
जयपुर,कोटा,चित्तौड़गढ़,जोधपुर में भी पारा 45 डिग्री के पार पहुंच गया. राजधानी जयपुर में गुरुवार को सीजन का सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड किया गया.
शुक्रवार को भी पारे में बढ़ोतरी के आसार
मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर जारी रहने के आसार जाता है. मौसम विभाग ने अनुसार शुक्रवार को 4 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 19 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को 4 जिलों में सीवियर हीट वेव चलने की संभावना है. उन्होंने बताया कि झुंझुनू,श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरु में सीवियर हीट वेव चेलेगी. जबकि 19 जिलों में हीट वेव चलने की संभावना है. मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि अलवर,बांसवाड़ा, बूंदी, भरतपुर, धौलपुर, डूंगरपुर, करौली, टोंक,सवाई माधोपुर ,कोटा, बारां, झालावाड़, हनुमानगढ़ ,बाड़मेर, जैसलमेर,जोधपुर,नागौर, पाली,जालौर में हीटवेव चलने के आसार हैं.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान से बाड़मेर पहुंचे हिंदू शरणार्थी परिवार ने सुनाई आपबीती, पढ़ें दिल दहला देने वाला किस्सा
जारी रहेगा गर्मी का दौर
मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आगामी 48 घंटों के दौरान राज्य के ज्यादातर भागों का अधिकतम तापमान 45 से 47 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जाएगा. यानी तीव्र हीटवेव का दौर अभी भी अगले 48 घंटे तक बना रहेगा.
21 मई से कुछ राहत के आसार
मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 21 मई से तापमान में दो से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी, हीटवेव से राहत मिलेगी. उन्होंने बताया कि 22-23 मई को एक नए पश्चिमी विक्षोभ से राज्य के उत्तरी भागों में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ आंधी और हल्की बारिश की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से स्ट्रांग प्रेशर ग्रेडियंट फ़ोर्स विकसित होने से जोधपुर-बीकानेर संभाग के जिलों में 20-21 मई को तेज धूल भरी हवाएं,आंधियां चलने की प्रबल संभावना है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jaipur news, Rajasthan news, Weather Alert