राजस्थान के कई जिलों में अगले 24 घंटे में मौसम बदलने के आसार है (Photo-News18)
जयपुर. राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में बदलाव शुरु हो चुका है. पश्चिमी विक्षोभ का असर रविवार को भी देखने को मिलेगा. मौसम विभाग ने रविवार को 14 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है तो 14 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की भी संभावना है. मरुधरा में शनिवार दोपहर बाद से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो चुका है, जिसके असर से कई जिलों के मौसम में बदलाव शुरु हो चुके हैं.
मौसम विभाग ने रविवार को कई जिलों में मौसम बदलने के आसार जताए हैं. इस दौरान कुछ जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है तो कुछ जिलों में ओलावृष्टि के भी आसार हैं. मौसम विभाग ने प्रदेश के 15 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि रविवार को अलवर, भऱतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, चूरू, हनुमानगढ, नागौर जिले में मेघ गर्जन, वज्रपात,ओलावृष्टि और 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से तेज हवाएं चल सकती हैं.
मौसम विभाग ने 15 जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि रविवार को श्रीगंगानगर, पाली, जोधपुर, जालौर, बीकानेर, उदयपुर, सिरोही, प्रतापगढ, राजसमंद, झालावाड, चित्तौड, भीलवाडा, बारां और अजमेर में मेघगर्जन के आसार हैं. इस दौरान कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हो सकती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Rajasthan news, Weather Alert, Weather Update