राजस्थान में तपती गर्मी और चिलचिलाती धूप से राहत मिलने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को प्रदेश के पांच संभागों में मौसम बदलने के आसार हैं. इस दौरान धूल भरी आंधी और गरज के साथ बारिश (Rain) होने की पूरी संभावना है. मौसम विज्ञानियों के अनुसार 16 अप्रैल को बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर संभाग में मौसम में परिवर्तन देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम ने बताया कि इस दौरान मध्यम से तेज बारिश तक हो सकती है.
शर्मा के अनुसार शुक्रवार को पांच संभागों में धूल भरी आंधी और तेज गर्जन के साथ बारिश के कुछ छींटे पड़ सकते हैं. वहीं शनिवार को दो संभागों जयपुर और भरतपुर में मौसम बदलेगा. इन संभागों में दोपहर बाद या शाम को बारिश होने की संभावना है. वहीं दिन में तेज धूल भरी आंधी आ सकती हैं. उन्होंने बताया कि इस दौरान तापमान में भी खासी गिरावट दर्ज की जाएगी और दो तीन दिनों में ही अधिकतम तापमान 2 से 3 डिग्री तक कम हो जाएगा. साथ ही बादल छाए रहने और आसमान में धूल चढ़ी रहने के चलते धूप की भी तेजी कम होगी.
वहीं उन्होंने बताया कि 18 और 19 अप्रैल पश्चिम विक्षोभ का असर समाप्त होने के साथ ही मौसम फिर एक बार गर्म और शुष्क हो सकता है. वहीं एक और नया पश्चिमी विक्षोभ 20-21 अप्रैल को सक्रिय होगा. इसके साथ ही एक बार फिर प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 16, 2021, 00:01 IST