सोडाला एलिवेटेड पर हुए सड़क हादसे (Road accident) के मामले में अब पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) को पत्र लिखकर मृतक के परिजनों को सहायता देने की मांग की है. राजे ने सीएम गहलोत को पत्र लिखकर मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की भी मांग की है.
वसुंधरा राजे ने सीएम अशोक गहलोत को पत्र लिखकर माडाराम देवासी (Madaram Dewasi) की पारिवारिक स्थिति का हाल बताया है. राजे ने कहा कि मृतक माडाराम देवासी के परिवार की आजीविका केवल पशुपालन है. परिवार की दयनीय हालात होने के बावजूद बड़े भाइयों ने जमीन बेचकर उसे पढ़ाया जबकि मां ने उसकी कोचिंग के लिए अपने गहने तक गिरवी रख दिए. इस दुखद हादसे ने उन सभी के सपनों पर पानी फेर दिया. इस हृदय विदायक घटना ने परिवार की खुशियों के साथ-साथ उनकी उम्मीदें भी छीन लीं.
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए प्रदेश में सड़क सुरक्षा के प्रति सघन जनजागृति अभियान चलाने का भी सुझाव दिया है.
आपको बता दें कि पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल होने पाली से जयपुर आए माडाराम की मौत 6 नवंबर को सोडाला एलिवेटेड रोड पर हुए हादसे में हो गई थी. हादसा इतना भयानक था कि ऑडी कार की टक्कर से उछलकर माडाराम एक मकान की छत पर जा गिरा था. इस भीषण हादसे में मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी. गौरतलब है कि यह तेज रफ्तार कार नेहा सोनी नाम की एक महिला चला रही थी. इस हादसे के बाद दो दिनों तक परिजनों ने माडाराम का शव नहीं लिया था. बाद में लोगों के समझाने पर रविवार को परिजन शव लेकर अपने गांव गए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : November 09, 2020, 16:02 IST