जयपुर. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी राज्यसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस दोनों से ही समान दूरी बनाने की कोशिश में है. पार्टी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने कहा कि दो सीटों पर कांग्रेस की जीत तय है, तो एक सीट पर भाजपा आसानी से चुनाव जीत जाएंगी. ऐसे में महामुकाबला चौथी सीट पर होगा. भाजपा भी इस पर उम्मीदवार उतारेगी तो कांग्रेस भी इसे जीतने की कोशिश करेगी. हमारी पार्टी न भाजपा को और न ही कांग्रेस के सिंबल पर खड़े होने वाले उम्मीदवार को वोट देगी. न्यूज 18 से बातचीत में बेनीवाल ने कहा कि अभी तक न तो भाजपा और न ही कांग्रेस ने आरएलपी से संपर्क किया है.
हनुमान बेनीवाल का कहना है कि अभी तक कोई निर्दलीय उम्मीदवार भी हमसे समर्थन मांगने नहीं आया है. आरएलपी अपने तीनों विधायकों के साथ बैठकर रणनीति पर मंथन कर रही है कि राजस्थान के हित में क्या फैसला लिया जाए. बेनीवाल ने कहा कि भाजपा उनकी दिल्ली में दुश्मन पार्टी है,तो राजस्थान में कांग्रेस और भाजपा दोनों ही उनकी दुश्मन पार्टियां हैं. उनका किसी के भी प्रति कोई सॉफ्ट कॉर्नर नहीं है.
बेनीवाल का आरोप- राज्यसभा चुनाव में होती है खरीद फरोख्त
हनुमान बेनीवाल ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में पूंजीपतियों को पार्टियां टिकट देती है. धन्नासेठ पैसे की ताकत के दम पर विधायकों की बोली लगाते हैँ. चुनाव जीतने के बाद ये लोग राज्यसभा में राजस्थान को भूल जाते हैं. राज्यसभा में ऐसे लोगों को नहीं भेजा जाना चाहिए. टिकट स्थानीय नेताओं को मिलनी चाहिए. इतना ही नहीं उन्होंने राज्यसभा की प्रासंगिकता पर ही सवाल खड़े किए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jaipur news, Rajasthan news, Rajya sabha election 2020, Rajya Sabha Elections