होम /न्यूज /राजस्थान /कभी कहते थे आई एम एक्‍सीडेंटल हिन्‍दू, आज मंदिर-मंदिर भटक टेक रहे मत्‍था- RSS प्रांत प्रचारक

कभी कहते थे आई एम एक्‍सीडेंटल हिन्‍दू, आज मंदिर-मंदिर भटक टेक रहे मत्‍था- RSS प्रांत प्रचारक

राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक निंबाराम ने कहा कि जो लोग खुद को एक्‍सीडेंटल हिन्‍दू कहते थे, वे मंदिर-मंदिर जाकर मत्‍था टेक रहे हैं. (न्‍यूज 18 हिन्‍दी)

राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक निंबाराम ने कहा कि जो लोग खुद को एक्‍सीडेंटल हिन्‍दू कहते थे, वे मंदिर-मंदिर जाकर मत्‍था टेक रहे हैं. (न्‍यूज 18 हिन्‍दी)

RSS News: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यक्रम में RSS के राजस्‍थान क्षेत्र के प्रांत प्रचारक निंबाराम ने क ...अधिक पढ़ें

जयपुर. राजस्‍थान में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. पक्ष-विपक्ष समेत तमाम दल चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं. इसके लिए अभियान भी चलाया जा रहा है. इन सबके बीच राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ (RSS) ने फिर से हिन्‍दुत्‍व का मुद्दा उठाया है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की ओर से छात्र शक्ति मंथन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. आरएसएस के प्रांत प्रचारक निंबाराम ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की. उन्‍होंने इस मौके पर कहा कि शीर्ष पदों पर बैठे लोग जो खुद को एक्‍सीडेंटल हिन्‍दू बताते थे, वे आजकल मंदिर-मंदिर जाकर मत्‍था टेक रहे हैं और खुद के हिन्‍दू होने का प्रमाण दे रहे हैं.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की और से आज छात्र शक्ति मंथन कार्यक्रम गुर्जर की थडी पर आयोजित किया गया. मंथन कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राजस्थान क्षेत्र के प्रांत प्रचारक निंबाराम ने कहा कि कुछ वक्त पहले तक देश के शीर्ष पदों पर बैठे व्यक्ति कहते थे आई एम एक्सीडेंटल हिंदू. मुझे गधा कह दो, लेकिन हिंदू मत कहो. जिनलोगों को हिंदू शब्द से एलर्जी और परेशानी होती थी, आज वह मंदिर-मंदिर भटक कर मत्था टेक रहे हैं. निंबाराम ने आगे कहा कि वे लोग अपनी आइडेंटिटी दे रहे हैं कि हम भी हिंदू हैं. लोगों के बीच गोत्र बताते हुए घूम रहे हैं, लेकिन कुछ वक्त पहले तक क्या उनके पूर्वजों ने ऐसा किया?

RSS चीफ मोहन भागवत ने बताया तिरंगे के हर रंग का महत्‍व, सफेद पवित्रता तो हरा रंग…

निंबाराम ने आगे कहा कि आज उन लोगों को हिंदू समझ में आ गया है. हिंदुत्व समझ में नहीं आ रहा है, लेकिन थोड़े वक्त में उन्हें हिंदुत्व भी समझ में आ जाएगा. आज समय बदल गया है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा लगातार काम करने से आज हमने हिंदुत्व को लेकर एक विमर्श तैयार किया है. इसी तरह भारत के महापुरुषों को लेकर भी विमर्श तैयार करने के लिए हमें काम करना है. कार्यक्रम में एबीवीपी के राष्ट्रीय मंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बेरोजागारों, युवाओं द्वारा आवाज उठाने पर लाठीचार्ज करवाती है. वीरांगनाओं के साथ पुलिस अभद्र व्यवहार करती है. उन्‍होंने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पडेगा.

Tags: Assembly election, Jaipur news, Rajasthan news, RSS

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें