राजस्थान में सर्दी (Winter) के तेवर दिन-प्रतिदिन तीखे होते जा रहे हैं. सीकर के फतेहपुर (Fatehpur) में पारा लगातार तीसरे दिन शनिवार को सुबह जमाव बिन्दु से नीचे अटका रहा. शनिवार को यह एक डिग्री और गिरकर माइनस 4 डिग्री तक पहुंच गया. वहीं सिरोही के माउंट आबू (Mount Abu) में पारा माइनस 3 पर जा ठहरा है. चूरू में तापमापी पारा थोड़ा से ऊपर आया है. वहां यह 1 डिग्री सेल्सियस पर टिका हुआ है. सर्दी ने लोगों की दिनचर्या को अस्त-व्यस्त (Routine affected) कर दिया है.
रही है. पिछले 15 दिनों से प्रदेश के लगभग सभी हिस्सों में पारा लुढकता ही जा रहा है. साल के अंत तक आते आते तो अब सर्दी नए रिकॉर्ड कायम कर रही है. राजधानी जयपुर में शुक्रवार की रात इस सीजन की
होने के साथ ही दस सालों में दूसरी सबसे सर्द रात रही है. जयपुर में शुक्रवार रात को तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस है. गत दस बरसों के दौरान वर्ष 2014 में दिसंबर माह में पारा 3.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा था.
बीकानेर में 4 वर्ष और श्रीगंगानगर व जैसलमेर में 5 बरसों बाद पारा रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा है. शुक्रवार रात को अजमेर में तापमान 4.5 डिग्री, वनस्थली में 3.1, अलवर में 0.2, पिलानी में 0.6, कोटा में 4.2, सवाईमाधोपुर में 4.6, बूंदी में 4.2, चित्तौडगढ़ में 2.0, उदयपुर में 2.6, जैसलमेर में 3.3, बीकानेर में 2.7, चूरू में 1.1, श्रीगंगानगर में 2.1, जोधपुर में 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. सीकर में पारा माइनस 1.0 और माउंट आबू में पारा माइनस 1.5 डिग्री सेल्सियस रहा.
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में उत्तरी-पश्चिमी हवाएं चल रही हैं, जिसके चलते पारे में लगातार गिरावट हो रही है. 30 दिसंबर से पारे में कुछ बढ़ोतरी के आसार हैं. वहीं लगातार गिरते पारे की वजह से शेखावाटी में फसलों और पेड़ पौधों पर बर्फ का जमना जारी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : December 28, 2019, 11:48 IST