जयपुर. राजस्थान रोडवेज (Rajasthan Roadways) कोरोना काल से निकलते हुए प्रदेश ही नहीं, बल्कि देशभर में अपनी बसों का जाल फैलाना शुरू कर दिया है. वर्तमान में रोडवेज करीब 2182 बसों का संचालन (Operating buses) कर रहा है. इसमें प्रतिदिन करीब 4 लाख से ज्यादा यात्री यात्रा कर रहे हैं. अब इस दायरे को बढ़ाते हुए रोडवेज ने पंजाब (Punjab) के लिए भी बस सेवा शुरू कर दी है. वहीं अन्य प्रदेशों के नए शहरों के लिए भी बसों का संचालन किया जा रहा है.
जयपुर डिपो से शुरू हुए नए अंतरराज्यीय रूट्स
01. सुबह 6.40
जयपुर से लखनऊ वाया मैनपुरी, सुबह 5 बजे लखनऊ से जयपुर वाया मैनपुरी
02. दोपहर 2.50 जयपुर से हरिद्वार वाया मथुरा, रात को 8.30 हरिद्वार से जयपुर वाया दिल्ली
03. दोपहर 2.50 जयपुर से हरिद्वार वाया दिल्ली, शाम को 6.50 हरिद्वार से जयपुर वाया दिल्ली
04. दोपहर 12.59 जयपुर से रामनगर वाया दिल्ली, शाम को 4 बजे रामनगर से जयपुर वाया दिल्ली
05. रात 8 बजे जयपुर से टनकपुर वाया दिल्ली, दोपहर में 3 बजे टनकपुर से जयपुर वाया दिल्ली
06. रात 9 बजे जयपुर से रामपुर वाया दिल्ली, शाम 6.45 बजे रामपुर से जयपुर वाया दिल्ली
07. रात 10 बजे जयपुर से हल्द्वानी वाया दिल्ली, शाम को 6 बजे हल्द्वानी से जयपुर वाया दिल्ली
08. शाम 6.43 जयपुर से देहरादून वाया दिल्ली, सुबह 7 बजे देहरादून से जयपुर वाया दिल्ली
09. रात 9.20 जयपुर से हरिद्वार वाया दिल्ली, शाम को 5 बजे हरिद्वार से जयपुर वाया दिल्ली
10. सुबह 9.46 जयपुर से लुधियाना वाया दिल्ली, दोपहर में 3.20 लुधियाना से जयपुर वाया दिल्ली
11. दोपहर 3.45 जयपुर से अमृतसर वाया दिल्ली, शाम को 4 बजे अमृतसर से जयपुर वाया दिल्ली
12. रात 8.25 जयपुर से चंडीगढ़ वाया दिल्ली, रात को 8.15 चंडीगढ़ से जयपुर वाया दिल्ली
राजस्थान में राशन घोटाला, गरीबों का अनाज डकार गए सरकारी कर्मचारी और धन्नासेठ
अनलॉक 1.0 में शुरू किया था नियमित संचालन
रोडवेज ने लॉकडाउन के बाद 3 जून से 200 बसों से अपना नियमित संचालन शुरू किया था. उसे लगातार रोडवेज बढ़ा रहा है. वर्तमान में रोडवेज की करीब 2,182 बसों से देशभर में 5,368 ट्रिप कर रही हैं. वहीं ये बसें एक दिन में करीब 9 लाख किलोमीटर चलकर प्रतिदिन 4 लाख 8 हजार 752 यात्रियों का परिवहन कर रही है. इससे रोडवेज को 2.83 करोड़ की आय हो रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Covid, Delhi, Rajasthan Roadways, Utter Pradesh
FIRST PUBLISHED : October 15, 2020, 13:40 IST