जयपुर में हुआ लुटेरा गिरोह का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार
जयपुर की गलता गेट थाना पुलिस ने शुक्रवार को एक लुटेरा गिरोह का पर्दाफाश करते हुए उसके चार सदस्य़ों को गिरफ्तार किया है.
- News18 Rajasthan
- Last Updated: April 20, 2019, 11:05 AM IST
जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के गलता गेट थाना पुलिस ने लूट और डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले एक बड़े गैंग का पर्दाफ़ाश किया है. पुलिस ने बदमाशों के इस गैंग के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है, साथ ही 2 बाल अपचारियों को निरुद्ध किया है. गैंग से हथियार भी बरामद किए गए हैं. गलता गेट पुलिस ने बताया कि ये गिरोह राजधानी में डकैती की वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. पुलिस ने इन बदमाशों के कब्ज़े से कारतूसों के साथ कट्टा भी जब्त किया है. गिरोह के गिरफ्तार सदस्य असलम, नदीम, मोहम्मद शाकिर व इब्राहिम ने पूछताछ में कई लूट की वारदातें करना कबूल किया है.
गिरफ्त में आए इस 6 सदस्यीय गैंग के 2 सदस्य तो नाबालिग हैं. उनके खिलाफ भी कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. ये गिरोह जयपुर शहर में किसी के यहां डकैती डालने की साजिश रच रहा था. पुलिस ने गिरोह के पास लाल मिर्च पाउडर, लोहे की पाइप, रस्सी व थैला भी मिला है जिसके जरिए गिरोह डकैती डालने वाला था. मुखबिर के जरिए पुलिस को जानकारी मिल गई जिसके चलते वारदात से पहले ही गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस की आरोपियों से पूछताछ जारी है जिसमें कई और वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें-
गिरफ्त में आए इस 6 सदस्यीय गैंग के 2 सदस्य तो नाबालिग हैं. उनके खिलाफ भी कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. ये गिरोह जयपुर शहर में किसी के यहां डकैती डालने की साजिश रच रहा था. पुलिस ने गिरोह के पास लाल मिर्च पाउडर, लोहे की पाइप, रस्सी व थैला भी मिला है जिसके जरिए गिरोह डकैती डालने वाला था. मुखबिर के जरिए पुलिस को जानकारी मिल गई जिसके चलते वारदात से पहले ही गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस की आरोपियों से पूछताछ जारी है जिसमें कई और वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें-