सुधीर कुमार शर्मा, (जयपुर). राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहनराव भागवत 2 जुलाई से 10 जुलाई तक राजस्थान प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान वह संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे. उत्तर-पश्चिम इलाके के क्षेत्र संघचालक डॉ. रमेश ने बताया कि डॉ. भागवत 2 जुलाई को सुबह 10:40 बजे जयपुर आएंगे. दोपहर तक डॉ. भागवत भारती भवन में ठहरेंगे. इसी दिन दोपहर 2:30 बजे चूरू जाएंगे और वहां रात्रि विश्राम करेंगे. 3 जुलाई को सुबह 9 बजे चूरू से रतनगढ़ पहुंचेंगे और 10 से 12 बजे तक रतनगढ़ गोल्च्छा ज्ञान मंदिर में तेरापंथ संघ के आचार्य महाश्रमण से चर्चा करेंगे. इसी दिन दोपहर 12 बजे रतनगढ़ से चूरू रवाना होंगे और वहीं रात्रि विश्राम करेंगे.
आरएसएस के सरसंघचालक डॉ. मोहनराव भागवत के शेड्यूल के मुताबिक, वह 4 से 10 जुलाई तक भागवत झुंझुनू में रहेंगे और अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक बैठक में शामिल होंगे. प्रांत प्रचारक की मुख्य बैठक 7 से 9 जुलाई तक होगी. बैठक में देशभर के सभी प्रांत प्रचारक तथा सह प्रांत प्रचारक शामिल हो सकते हैं. डॉ. रमेश ने बताया कि प्रांत प्रचारक बैठक में संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले सहित सभी सहसरकार्यवाह डॉ. कृष्णगोपाल, डॉ. मनमोहन वैद्य, सी.आर. मुकूंद, अरुण कुमार व रामदत्त शामिल होंगे. बैठक में संघ के सभी कार्यविभाग प्रमुख व अखिल भारतीय कार्यकारिणी के प्रचारक सदस्य एवं विविध क्षेत्र के कुछ अखिल भारतीय स्तर के संगठन मंत्री भी उपस्थित रहेंगे.
अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक बैठक में होगा इन विषयों विचार विमर्श
अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक बैठक संगठन संबंधित विषयों पर केंद्रित रहती है. इसमें संघ के प्रशिक्षण वर्ग- “संघ शिक्षा वर्ग“ के वृत्त एवं समीक्षा, आगामी वर्ष की कार्ययोजना, प्रवास योजनाओं आदि विषयों पर में चर्चा होगी. साथ ही संघ के शताब्दी वर्ष कार्य विस्तार योजना पर भी विचार विमर्श होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jaipur news, Rajasthan news
सोनाली बेंद्रे का बॉडी शेमिंग पर शॉकिंग खुलासा, बोलीं- 'कहा जाता था- बहुत पतली हो, इसलिए...'
Laal Singh Chaddha: आमिर खान ने नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंच शहीदों को दी श्रद्धांजलि, साथ दिखे नागा चैतन्य
लेफ्ट में तेजस्वी तो राइट चले तेज प्रताप, बीच में हाथ जोड़े नीतीश कुमार, देखें बिहार की नई सियासत की तस्वीरें