होम /न्यूज /राजस्थान /वसुंधरा, गहलोत, पायलट, शेखावत, डोटासरा और पूनिया का सोशल मीडिया रिपोर्ट कार्ड, जानें किनके कितने फॉलोअर्स

वसुंधरा, गहलोत, पायलट, शेखावत, डोटासरा और पूनिया का सोशल मीडिया रिपोर्ट कार्ड, जानें किनके कितने फॉलोअर्स

सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर यदि राजस्थान के टॉप टेन नेताओं की बात करें तो फॉलोअर्स की संख्या के हिसाब से पांच कांग्रेस और पांच बीजेपी के नेता आते हैं.

सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर यदि राजस्थान के टॉप टेन नेताओं की बात करें तो फॉलोअर्स की संख्या के हिसाब से पांच कांग्रेस और पांच बीजेपी के नेता आते हैं.

Social media platform report of Rajasthan leaders: आजकल लगभग सभी नेता सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सक्रिय रहते हैं. सोशल म ...अधिक पढ़ें

    हरीश मलिक

    जयपुर. विधानसभा उपचुनाव (Rajasthan Assembly by-election) की वैतरणी को पार करने के लिए बीजेपी और कांग्रेस (BJP & Congress) ने अपने-अपने स्टार प्रचारकों को चुनावी समर में उतार दिया है. स्टार प्रचारक चुनावी बाजी को अपने पाले में करने के लिए एड़ी से चोटी तक का जोर लगाएंगे यह लादूलाल पितलिया एपिसोड से साफ नजर आ रहा है. जहां तक सोशल मीडिया (Social Media Platform) की बात है तो भाजपाई विभिन्न प्लेटफार्म पर कांग्रेसियों से आगे दिखाई दे रहे हैं. बीजेपी की स्टार प्रचारक वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) के इतने फॉलोअर्स हैं, जितने गहलोत और पायलट के मिलाकर भी नहीं हैं. सोशल मीडिया की ओर युवा वोटर ज्यादा आकर्षित होता है.

    राजस्थान कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने सहाड़ा और राजसमंद सीटों की कमान अपने हाथों में ले ली है. कांग्रेस किसी भी सूरत में बीजेपी के किले को भेदकर राजसमंद सीट पर जीत हासिल करना चाहती है. राजसमंद में मार्बल खान ज्यादा होने के कारण कांग्रेस ने खान मंत्री प्रमोद जैन भाया को भी यहां मैदान में उतार दिया है. दूसरी ओर बीजेपी के स्टार प्रचारकों में वसुंधरा राजे और गजेंद्र सिंह शेखावत के अलावा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया बदलते समीकरणों पर नजर रखे हुए हैं. उपचुनाव की तीनों ही सीटों पर अपने प्रभार क्षेत्र वाले कई नेताओं, विधायकों, मंत्रियों और पूर्व मंत्रियों की साख दांव पर लगी है.

    टॉप टेन नेताओं में राजे पहले पायदान पर
    सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर यदि राजस्थान के टॉप टेन नेताओं की बात करें तो कुल फॉलोअर्स की संख्या के लिहाज से पांच कांग्रेस और पांच बीजेपी के आते हैं. सबसे पहले पायदान पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे हैं. उनका किसी से मुकाबला नहीं है. वे राज्य की एकमात्र नेता हैं जिनके एक करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. लोकप्रियता के पायदान पर दूसरे और तीसरे नंबर पर क्रमश: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट हैं.

    फॉलोअर्स में डोटासरा बहुत आगे
    बीजेपी और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्षों की तुलना करें तो सोशल मीडिया पर लोकप्रियता के मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से कोसों पीछे हैं. गोविंद सिंह डोटासरा प्रदेश के टॉप टेन नेताओं की सूची में सातवें नंबर पर हैं, जबकि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष इस सूची में स्थान नहीं बना पाए हैं. पूनिया के तीनों सोशल प्लेटफार्म पर 664000 फॉलोअर्स ही हैं.

    सोशल मीडिया पर टॉप टेन लीडर्स

    नाम                  पार्टी      ​टि्वटर     फेसबुक    इंस्टाग्राम    कुल फॉलोअर्स
    वसुंधरा राजे        बीजेपी  4362800  9357700  364000      1,40,84500
    अशोक गहलोत   कांग्रेस  2443800  3043600  491000      59,78400
    सचिन पायलट    कांग्रेस  3108000  2640500  150000       58,98500
    राज्यवर्धन राठौड़ बीजेपी 1610000  575000     337000       25,22000
    गजेंद्र सिंह शेखावत बीजेपी 345400  1256300  124000       17,25700
    ओम माथुर          बीजेपी    459900   1179130  5900          16,44930
    गोविंद सिंह डोटासरा कांग्रेस 726000  310000   85000        11,21000
    डा.रघु शर्मा         कांग्रेस    359000    518800   78000         9,55800
    राजेंद्र राठौड़      बीजेपी     172000     670500  44600         8,87100
    अशोक चांदना    कांग्रेस     177000    567300   132000       8,76300

    Tags: Ashok gehlot, Assembly by election, BJP Congress, Gajendra Singh Shekhawat, Rajasthan Politics, Sachin pilot, Satish Poonia, Social Media Accounts, Vasundhra Raje

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें