राजस्थान के सामाजिक एवं अधिकारिता मंत्री अरूण चतुर्वेदी ने कहा कि जन-धन खातों में पचास हजार रुपए व इससे अधिक जमा राशि वाले खाता धारकों की पेंशन बंद नहीं की जा रही है.
चतुर्वेदी ने कहा कि कांग्रेस ऐसी अफवाह फैलाकर लोगों को गुमराह कर रही है. हकीकत तो यह है कि आरोप लगाने वाली कांग्रेस की सरकार के समय 44 लाख लोगों को ही पेंशन मिल रही थी, जबकि हमारी सरकार 59 लाख लोगों को पेंशन दे रही है.
उन्होंने कहा कि 26 अगस्त 2014 की रिजर्व बैंक के दिशा निर्देश के हवाले से जो पत्र लिखा गया था उसमें पेंशन बंद करने के आदेश नहीं थे. इस पत्र में पेंशनर्स की आय पात्रता के सत्यापन के बारे में निर्देश दिए गए थे, जिसको भी वापस ले लिया गया है और किसी भी पेंशनर की पेंशन बंद नहीं की गई है.
गौरतलब है कि कांग्रेस ने पेंशनधारियों को पेंशन नहीं मिलने पर सामाजिक अधिकारिता विभाग के बाहर प्रदर्शन कर सात दिनों में पेंशन दोबारा चालू करवाने की मांग की थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : January 05, 2017, 09:39 IST