SSC CGL 2023 Result: राजस्थान के मोहित ने मोहा मन, देशभर में बनाई फर्स्ट रैंक, पढ़ें सफलता का मंत्र
Last Updated:
SSC CGL 2023 Topper Mohit Chowdhary Success Story: राजस्थान के युवा मोहित चौधरी ने एसएससी सीजीएल परीक्षा 2023 में देशभर में पहला स्थान प्राप्त किया है. मोहित ने अपनी इस सफलता के लिए ऐसी जिद पकड़ी कि उसने सबकुछ भुला दिया. यहां तक कि मोहित ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट तक डिलीट कर दिए. सीएम अशोक गहलोत ने मोहित की इस उपलब्धि पर उनको बधाई दी है.
मोहित ने युवाओं को सफलता का मंत्र देते हुए कहा कि यूथ को परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग पर पूरी तरह निर्भर नहीं होना चाहिए. सेल्फ स्टडी से कामयाबी मिलती है. जयपुर. एसएससी सीजीएल 2023 के रिजल्ट (SSC CGL 2023 Result) में जोधपुर निवासी मोहित चौधरी (Mohit Chowdhary) ने ऑल इंडिया पहली रैंक प्राप्त की है. इस परीक्षा का रिजल्ट शनिवार रात को जारी हुआ था. इस परीक्षा में हर साल 20 लाख से भी ज्यादा स्टूडेंट हिस्सा लेते हैं. मोहित के पिता प्रभुलाल जाट सेना में सूबेदार के पद पर तैनात है. मां हाउस वाइफ है. मोहित अजमेर जिले के किशनगढ़ के पास मगरा गांव के रहने वाला है. मोहित की सफलता पर सीएम अशोक गहलोत ने भी ट्वीट कर बधाई दी है.
मोहित की स्कूली शिक्षा अजमेर जिले के नसीराबाद स्थित आर्मी स्कूल हुई है. 2015 में 81 प्रतिशत अंक लेकर दसवीं करने वाले मोहित ने 12वीं कक्षा 2017 में साइंस और मैथ्स के साथ की. इस परीक्षा में मोहित ने 83 प्रतिशत अंक हासिल किए थे. उसके बाद मोहित ने पुणे के आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से बीटेक किया.
सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर मोहित को बधाई दी.
सीडीएस में सफलता नहीं मिली तो भी निराश नहीं हुआ मोहित
मोहित ने नवंबर 2021 में सीडीएस का एग्जाम दिया, लेकिन सफलता नहीं मिली. उसके बाद मोहित ने एसएससी सीजीएल का अक्टूबर 2022 में फॉर्म भरा. इसकी परीक्षा दिसंबर में हुई. इस एग्जाम में देशभर के 35 लाख स्टूडेंट शामिल हुए. फरवरी में इसकी प्री का रिजल्ट आया. उसमें 3.50 लाख स्टूडेंट पास हुए. इसी साल मार्च में इसकी मुख्य परीक्षा हुई. 13 मई को जब मुख्य परीक्षा का जब परिणाम आया तो मोहित और उसके परिजनों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा. मोहित इस परीक्षा में देशभर में अव्वल रहा.
मोहित ने नवंबर 2021 में सीडीएस का एग्जाम दिया, लेकिन सफलता नहीं मिली. उसके बाद मोहित ने एसएससी सीजीएल का अक्टूबर 2022 में फॉर्म भरा. इसकी परीक्षा दिसंबर में हुई. इस एग्जाम में देशभर के 35 लाख स्टूडेंट शामिल हुए. फरवरी में इसकी प्री का रिजल्ट आया. उसमें 3.50 लाख स्टूडेंट पास हुए. इसी साल मार्च में इसकी मुख्य परीक्षा हुई. 13 मई को जब मुख्य परीक्षा का जब परिणाम आया तो मोहित और उसके परिजनों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा. मोहित इस परीक्षा में देशभर में अव्वल रहा.
नौकरी की तलाश कर रहा था मोहित
मोहित के अनुसार बीटेक के बाद वह किसी प्राइवेट जॉब की तलाश में था. कई कंपनियों में इंटरव्यू भी हुए. लेकिन अच्छा पैकेज नहीं मिल रहा था. इससे वह एक बार निराश सा हो गया था. लेकिन फिर मां ने हिम्मत बंधाई और सरकारी नौकरी की तैयारी करने की सलाह दी. इस पर मोहित सरकारी नौकरी की तलाश में जुट गया.
मोहित के अनुसार बीटेक के बाद वह किसी प्राइवेट जॉब की तलाश में था. कई कंपनियों में इंटरव्यू भी हुए. लेकिन अच्छा पैकेज नहीं मिल रहा था. इससे वह एक बार निराश सा हो गया था. लेकिन फिर मां ने हिम्मत बंधाई और सरकारी नौकरी की तैयारी करने की सलाह दी. इस पर मोहित सरकारी नौकरी की तलाश में जुट गया.
सोशल मीडिया एकाउंट डिलीट कर दिए
मोहित के अनुसार माता पिता और बैंकिंग की तैयारी करने वाले एक दोस्त ने उसे एसएससी की तैयारी करने की सलाह दी. इस दौरान दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर अवधेश सर ने भी मार्गदर्शन किया. मोहित ने इस एग्जाम के लिए 8 से 9 माह की तैयारी की. तैयारी के दौरान मोहित ने गांव तक जाना छोड़ दिया. सोशल मीडिया से दूरी बना ली. यहां तक कि सोशल मीडिया के अपने एकाउंट भी डिलीट कर दिए. मोहित ने बताया कि उसने घर पर और लाईब्रेरी में पूरी तैयारी की.
मोहित के अनुसार माता पिता और बैंकिंग की तैयारी करने वाले एक दोस्त ने उसे एसएससी की तैयारी करने की सलाह दी. इस दौरान दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर अवधेश सर ने भी मार्गदर्शन किया. मोहित ने इस एग्जाम के लिए 8 से 9 माह की तैयारी की. तैयारी के दौरान मोहित ने गांव तक जाना छोड़ दिया. सोशल मीडिया से दूरी बना ली. यहां तक कि सोशल मीडिया के अपने एकाउंट भी डिलीट कर दिए. मोहित ने बताया कि उसने घर पर और लाईब्रेरी में पूरी तैयारी की.
मोहित बोला अनुशासन काम आया
बकौल मोहित डिफेंस बैकग्राउंड होने की वजह से उसने अनुशासन को मेंटेने किया. नियमित रूप से 10 से 12 घंटे तक की पढ़ाई की. सुबह जल्दी उठकर पढ़ता और उसके बाद रात को 11 बजे तक पढ़ता था. पढ़ाई के दौरान वह हर दो घंटे में 15 मिनट का ब्रेक लेता था. इससे वह खुद को रिफ्रेश कर पाता. मोहित ने बताया कि हालांकि उसने कभी नहीं सोचा था कि उसकी पहली रैंक आएगी लेकिन ऐसा हो गया.
बकौल मोहित डिफेंस बैकग्राउंड होने की वजह से उसने अनुशासन को मेंटेने किया. नियमित रूप से 10 से 12 घंटे तक की पढ़ाई की. सुबह जल्दी उठकर पढ़ता और उसके बाद रात को 11 बजे तक पढ़ता था. पढ़ाई के दौरान वह हर दो घंटे में 15 मिनट का ब्रेक लेता था. इससे वह खुद को रिफ्रेश कर पाता. मोहित ने बताया कि हालांकि उसने कभी नहीं सोचा था कि उसकी पहली रैंक आएगी लेकिन ऐसा हो गया.
पिता भावुक होकर बोले उम्मीद नहीं थी
मोहित के पिता प्रभुलाल जाट ने कहा कि मोहित दिनभर तैयारी करता था. लेकिन उसके बावजूद उनको यह उम्मीद नहीं थी कि वो टॉप कर जाएगा. मोहित ने समर्पित भाव से तैयारी की इसका फल उसे मिला. वह बीते 8 महीने से ज्यादा समय से फोन और सोशल मीडिया से पूरी तरह से दूर रहा. मोहित ने युवाओं को सफलता का मंत्र देते हुए कहा कि यूथ को परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग पर पूरी तरह निर्भर नहीं होना चाहिए. सेल्फ स्टडी से कामयाबी मिलती है. उस पर फोकस करें.
मोहित के पिता प्रभुलाल जाट ने कहा कि मोहित दिनभर तैयारी करता था. लेकिन उसके बावजूद उनको यह उम्मीद नहीं थी कि वो टॉप कर जाएगा. मोहित ने समर्पित भाव से तैयारी की इसका फल उसे मिला. वह बीते 8 महीने से ज्यादा समय से फोन और सोशल मीडिया से पूरी तरह से दूर रहा. मोहित ने युवाओं को सफलता का मंत्र देते हुए कहा कि यूथ को परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग पर पूरी तरह निर्भर नहीं होना चाहिए. सेल्फ स्टडी से कामयाबी मिलती है. उस पर फोकस करें.
About the Author
Sandeep Rathore
Journey of journalism started with Dainik Bhaskar Group from year 2000. Former resident editor Rajasthan Patrika Group in Kota and Bhilwara edition. Associated with News18 since January 2017.
Journey of journalism started with Dainik Bhaskar Group from year 2000. Former resident editor Rajasthan Patrika Group in Kota and Bhilwara edition. Associated with News18 since January 2017.
और पढ़ें