राजस्थान यूनिवर्सिटी छात्रसंघ (RUSU) के 22 अगस्त को प्रस्तावित चुनाव अब 26 अगस्त को होंगे.
राजस्थान में 17 अगस्त को निकाय चुनाव प्रस्तावित हैं, वहीं छात्रसंघ नामांकन की तिथि भी 17 अगस्त ही हैं. दोनों चुनावों में संभावित टकराव को देखते हुए पर्याप्त पुलिस बल और प्रशासनिक व्यवस्थाएं आवश्यक हैं. ऐसे में गृह विभाग ने छात्रसंघ चुनावों की अवधि को 26 अगस्त तक खिसकाने पर विचार किया था.
प्रदेश की सभी यूनिवर्सिटी ने 22 अगस्त के अनुसार छात्रसंघ चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया था. अवधि नजदीक आने पर प्रत्याशियों की घोषणाओं का दौर जारी था. कॉलेजों में भी पए़ाई सेअधिक चुनावी चर्चा थी. अब गृह विभाग के आदेश के बाद नए सिरे से कार्यक्रम तैयार किया जा रहा हैं. मंगलवार को ही यूनिवर्सिटी प्रशासन नया चुनावी कार्यक्रम जारी कर सकता हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 11, 2015, 10:29 IST