वसुंधरा राजे खेमे के भी कई कद्दावर नेता फिलहाल पार्टी से बाहर हैं.
जयपुर. पूर्व सासंद सुभाष महरिया के वापस बीजेपी (BJP) ज्वॉइन करने के साथ ही अब पार्टी में नेताओं की एंट्री का दौर शुरू हो गया है. आने वाले समय में नेताओं के कद के अनुसार पार्टी ज्वॉइनिंग कराई जाएगी. लेकिन खास बात यह है कि वसुंधरा राजे खेमे (Vasundhara Raje Camp) के नेताओं की एंट्री को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है. इसको लेकर चर्चाओं के दौर चल रहे हैं कि आखिरकार उनकी वापसी कब होगी. वसुंधरा खेमे के भी कई कद्दावर नेता फिलहाल पार्टी से बाहर हैं.
विधानसभा चुनावों से छह महीने पहले पार्टियों में उठापठक का दौर शुरू हो गया है. सीकर से पूर्व सांसद सुभाष महरिया ने घर वापसी कर ली है. महरिया के अलावा कुछ रिटायर्ड प्रशासनिक अधिकारियों ने भी भाजपा की सदस्यता ली है. आला नेताओं की मंजूरी और ज्वॉइनिंग कमेटी की सहमति के बाद महरिया की पार्टी में घर वापसी हुई है. अब माना जा रहा है कि आने वाले समय में बीजेपी और भी नेताओं की पार्टी में एंट्री कराएगी.
कमेटी के पास कई नेताओं के आवेदन आए हुए हैं
ज्वॉइनिंग कमेटी के सदस्य वासुदेव देवनानी ने बताया कि कमेटी के पास कई नेताओं के आवेदन आए हुए हैं. इन आवेदन पर विचार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि नेताओं के स्तर के अनुसार पार्टी में एंट्री कराई जाएगी. स्थानीय स्तर के नेताओं की स्थानीय स्तर पर, प्रदेश स्तर के नेताओं की प्रदेश स्तर पर और कोई बड़ा नेता हुआ तो उसे राष्ट्रीय स्तर पर भी ज्वॉइनिंग कराई जाएगी.
इन नेताओं के नामों की चल रही है चर्चाएं
राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी की साल 2020 में घर वापसी हुई थी. उसके बाद अब पूर्व सांसद सुभाष महरिया की पार्टी में वापसी हो चुकी है. लेकिन वसुंधरा राजे के खेमे के नेताओं को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है. बीकानेर से कद्दावर नेता देवी सिंह भाटी, पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवां, विजय बंसल और सुरेन्द्र गोयल के नामों को लेकर काफी समय से चर्चाएं चल रही हैं. लेकिन अभी तक उनकी वापसी नहीं हो पाई है. इन नेताओं की वापसी को लेकर सवाल पूछे जाने पर ज्वॉइनिंग कमेटी के सदस्य वासुदेव देवनानी ने बताया कि इन नेताओं के आवेदन आने के बाद विचार किया जाएगा.
भाटी ने मेघवाल का ही विरोध कर पार्टी छोड़ी थी
दरअसल वसुंधरा राजे के पिछले साल बीकानेर दौरे के समय ये चर्चाएं थी की देवीसिंह भाटी की घर वापसी हो सकती है. लेकिन उस वक्त पार्टी ने ज्वॉइनिंग कमेटी की अनुशंषा पर ही घर वापसी के संकेत दिए थे. देवीसिंह भाटी अर्जुनराम मेघवाल का ही विरोध करके पार्टी को छोड़कर गए थे. बाद में पार्टी ने केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल की अध्यक्षता में ही ज्वॉइनिंग कमेटी का गठन कर दिया था. अब अगर इन नेताओं को घर वापसी करनी है तो उनको ज्वॉइनिंग कमेटी के पास जाना होगा. अब तक ज्वॉइनिंग कमेटी के पास इनके आवेदन नहीं आए हैं.
.
Tags: Jaipur news, Rajasthan bjp, Rajasthan news, Vasundhra Raje