होम /न्यूज /राजस्थान /जयपुर में 2013 के बाद पहली बार होगा T20 इंटरनेशनल मैच, न्यूजीलैंड से भिड़ेगी टीम इंडिया

जयपुर में 2013 के बाद पहली बार होगा T20 इंटरनेशनल मैच, न्यूजीलैंड से भिड़ेगी टीम इंडिया


विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 27 शतकों के साथ 7765 और वनडे में 43 शतकों के साथ 12169 रन बनाए हैं. टी20 इंटरनेशनल में वह शतक लगाने में नाकाम रहे हैं. (AP)

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 27 शतकों के साथ 7765 और वनडे में 43 शतकों के साथ 12169 रन बनाए हैं. टी20 इंटरनेशनल में वह शतक लगाने में नाकाम रहे हैं. (AP)

Jaipur IND Vs NZ Match: जयपुर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में 2013 के बाद पहली बार टी20 इंटरनेशनल मैच होगा. यह मुक ...अधिक पढ़ें

    जयपुर. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन पर लगा बैन बीसीसीआई ने हटा दिया है. नतीजतन अब 8 साल की लंबी अवधि के बाद फिर से जयपुर को इंटरनेशनल क्रिकेट मैच की मेजबानी मिली है. साल 2013 के बाद पहली बार जयपुर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में इंटरनेशनल मैच होगा. यहां मुकाबला आगामी 17 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड (India Vs New Zealand Match) के बीच खेला जाएगा. न्यूजीलैंड के भारत दौरे के टी20 सीरीज का यह पहला मुकाबला होगा.

    इतना ही नहीं इंटरनेशनल टी20 मैचों में विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद संभवत: यह पहला मुकाबला होगा, जो टीम इंडिया खेलेगी, क्योंकि कोहली टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर चुके हैं.

    सालों बाद जयपुर में इंटरनेशनल मैच होने जा रहा

    भारत-न्यूजीलैंड टी20 सीरिज राजस्थान के क्रिकेट प्रेमियों के लिए इसलिए भी खास है, क्योंकि जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में पहली बार टी20 इंटरनेशनल मैच होने जा रहा है. 17 नवंबर के इस मैच के बाद मानसिंह स्टेडियम को वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के भारत दौरे के एक मैच की मेजबानी भी मिली है. फरवरी में वेस्टइंडीज की टीम का भारत दौरा प्रस्तावित है. इस वनडे सीरिज का दूसरा मैच जयपुर में ही खेला जाएगा. इस मैच की तारीख 9 फरवरी तय है.

    आरसीए 6 साल तक थी सस्पेंड

    बता दें कि ललित मोदी के राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन का अध्यक्ष बनने के बाद बीसीसीआई ने आरसीए को सस्पेंड कर दिया था. इसके बाद करीब 6 साल तक आरसीए सस्पेंड रही थी. इसलिए उसे इंटरनेशनल मैचों की मेजबानी नहीं मिली थी. गौरतलब है कि पाकिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट और कुल 11 वनडे इंटरनेशनल मैचों की मेजबानी अब तक जयपुर कर चुका है. आरसीए के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने बताया कि मेरी कई बार बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली व सचिव जय शाह से जयपुर में इंटरनेशनल मैचों को लेकर बात हुई थी. 8 साल बाद जयपुर को मेजबानी मिली है. आरसीए संरक्षक सीपी जोशी के अनुभव का लाभ उठाते हुए हम शानदार आयोजन करेंगे.

    Tags: Cricket news, Rajasthan news, T20 Series

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें