शिक्षक दिवस (Teacher's Day) के मौके पर कांग्रेस ने शिक्षकों को बीजेपी और कांग्रेस (BJP & Congress) में बांट दिया. यह विभाजन खुद शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद डोटासरा (Minister of State for Education Govind Singh Dotasara) ने किया. डोटासरा ने आरोप लगाया कि बीजेपी राज में कांग्रेस समर्थित (Congress supported) शिक्षकों को प्रताड़ित करके उनका तबादला (Transfer) सैंकड़ों किलोमीटर दूर किया गया. लेकिन अब उन्हें 100 फीसदी न्याय (justice) मिलेगा और जल्दी मिलेगा.
ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में गुरुवार को आयोजित शिक्षक पुरस्कार वितरण समारोह में शिक्षकों को राजनीतिक दलों में बांट दिया.
की ओर से आयोजित समारोह में 160 शिक्षकों का सम्मानित किया गया. इस दौरान डोटासरा ने आरोप लगाया कि बीजेपी राज में यह तय था कि जो व्यक्ति आरएसएस का वह तो जयपुर और डिस्ट्रिक्ट हैडक्वार्टर पर रहेगा और जो कांग्रेस का कार्यकर्ता है तो वह 100 या फिर 500 किलोमीटर दूर जाएगा.
शिक्षा मंत्री डोटासरा ने दावा करते हुए कहा कि सीएम और प्रदेशाध्यक्ष का यह स्पष्ट रूप से कहना है कि हमारे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को राजनीतिक आधार पर प्रताड़ित किया गया है. उनको न्याय मिलना चाहिए. डोटासरा ने समारोह में उपस्थित शिक्षकों को आश्वस्त किया कि उन्हें 100 फीसदी न्याय मिलेगा और जल्दी मिलेगा.
शिक्षक दिवस पर इससे पहले जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में राज्य स्तरीय सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इसमें 117 शिक्षकों को उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया. इस मौके पर सीएम अशोक गहलोत ने राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर सम्मानित होने वाले शिक्षकों को बड़ा तोहफा दिया. राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में शिक्षकों के बीच सीएम अशोक गहलोत ने राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर सम्मानित होने वाले शिक्षकों को आवासीय भूखण्ड उपलब्ध और रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान कराए जाने की घोषणा की.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 05, 2019, 18:36 IST