पिछले काफी समय से ताबड़तोड़ तबादले करने में जुटी राज्य की गहलोत सरकार ने लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के कुछ समय पहले तक इसका सिलसिला जारी रखा. राज्य सरकार ने रविवार को आचार संहिता लगने से थोड़ी देर पहले ही प्रदेश के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के बेड़े में बड़ा बदलाव कर दिया. सरकार ने ब्यूरो में 20 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों के तबादले कर दिए हैं.
राज्य के गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार आनंद प्रकाश स्वामी को एएसपी एसीबी चूरू, ब्रजराज सिंह चारण को भीलवाड़ा द्वितीय, चंचल मिश्रा जयपुर नगर चतुर्थ, नारायण सिंह राजपुरोहित को सिरोही, नरेंद्र चौधरी को जोधपुर शहर, पीयूष दीक्षित को अलवर प्रथम, रमेश मौर्य को नागौर, सुधीर जोशी को उदयपुर, और विक्रम सिंह को चित्तौड़गढ़ एएसपी एसीबी लगाया गया है. इनके साथ ही भवानी शंकर मीणा को झालावाड़, माधोसिंह को बांसवाड़ा, भोपाल सिंह लाखावत को जोधपुर ग्रामीण, ओमप्रकाश उज्ज्वल को पाली द्वितीय, अमर सिंह को जालोर और गोपाल सिंह भाटी को एएसपी एसीबी बाड़मेर लगाया गया है.
इनके अलावा दुर्गसिंह राजपुरोहित को एएसपी एसीबी स्पेशल यूनिट जोधपुर, हिमांशु शर्मा को एएसपी एसीबी इंटेलीजेंस जयपुर, महेश मीणा को एएसपी एसीबी स्पेशल यूनिट भरतपुर लगाया गया है. वहीं संजीव नैन को एएसपी एसीबी एसआईडब्ल्यू जयपुर और रामनिवास को एएसपी एसीबी अपराध शाखा जयपुर के पद पर नियुक्त किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : March 11, 2019, 11:51 IST