होम /न्यूज /राजस्थान /जी क्लब फायरिंग: आगरा में लॉरेंस विश्नोई गैंग के गुर्गाें से पुलिस की मुठभेड़, तीन शूटर्स घायल

जी क्लब फायरिंग: आगरा में लॉरेंस विश्नोई गैंग के गुर्गाें से पुलिस की मुठभेड़, तीन शूटर्स घायल

पुलिस एनकाउंटर के बाद घटनास्थल की जांच करती फॉरेंसिक की टीम

पुलिस एनकाउंटर के बाद घटनास्थल की जांच करती फॉरेंसिक की टीम

Lawrence Vishnoi Gang Encounter: जयपुर के होटल कारोबारी से 5 करोड़ रुपए रंगदारी के लिए लॉरेंस बिश्नोई गैंग के तीन गुर्ग ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

मंगलवार सुबह 7:30 बजे ये एनकाउंटर हुआ
पुलिस को इस गैंग के गुर्गों की सरगर्मी से तलाश थी
तीनों ने टॉयलेट जाने का बहाना बनाकर भागने की कोशिश की

रिपोर्ट- विष्णु शर्मा

जयपुर. राजधानी जयपुर के जवाहर सर्किल इलाके में जी क्लब पर अंधाधुंध फायरिंग करने वाले लॉरेंस गैंग के तीन शूटर्स को जयपुर की क्राइम ब्रांच ने आगरा पुलिस के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन चलाकर पकड़ लिया है. इन शूटर्स को पुलिस की टीम जयपुर लेकर आ रही थी तभी राजधानी के खोहनोगारियान इलाके में गिरफ्त में आए बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई जिसमें पुलिस की जवाबी फायरिंग में तीनों शूटर्स गोली लगने से घायल हो गए. इनमें एक बाल अपचारी भी शामिल है. इन घायल शूटर्स को एसएमएस अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया है.

टॉयलेट जाने के बहाने गाड़ी रुकवाई, फिर हथियार छीनकर भागने का प्रयास

आपके शहर से (जयपुर)

जयपुर
जयपुर

एडिशनल पुलिस कमिश्नर अजय पाल लांबा के मुताबिक क्राइम ब्रांच की टीम लॉरेंस के तीनों शॉर्प शूटर्स को आगरा रोड से गोनेर रोड होकर जवाहर सर्किल थाने लेकर जाया जा रहा था. इस टीम को क्राइम ब्रांच के एसीपी खलील अहमद और चिरंजीलाल मीणा लीड कर रहे थे तभी मंगलवार सुबह 7:30 बजे गोनेर रोड पर आसाराम आश्रम के सामने आरोपी ऋषभ उर्फ यश ने शौच व टॉयलेट जाने की बात कही. पुलिस टीम ऋषभ को सड़क किनारे लेकर जाने लगी, तभी बाकी बदमाशों ने भी शौच जाने की बात कही.

घने कोहरे के बीच एसीपी के गनमैन से हाथापाई कर पिस्टल छीनी, फिर शुरू हुई मुठभेड़

इस बीच घना कोहरा पाकर गिरफ्त में मौजूद शूटर्स ने एक साथ मिलकर पुलिस जब्ते पर हमला कर दिया. इनमें ऋषभ ने एसीपी चिरंजीलाल के गन मैन सन्नी जांगिड़ से हाथापाई कर पिस्टल छीन ली. फिर पुलिस जाब्ते पर फायर करते हुए साथियों के साथ भागने लगा. इस पर पुलिस टीम ने पहले हवाई फायर कर बदमाशों को रोका. इसके बाद आत्मरक्षा में बदमाशों पर फायरिंग की. इससे तीनों शूटर्स के पैरों में गोली लगने से वे वहीं गिर पड़े.

घटनास्थल पर एफएसएल को मिले पांच खाली कारतूस

पुलिस से मुठभेड़ में घायल बदमाशों को घायल हालत में एसएमएस अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका उपचार शुरु हुआ. इसके बाद घटनास्थल पर एफएसएल टीम पहुंची. एफएसएल के एडिशनल डायरेक्टर संजय शर्मा ने बताया कि मौका मुआयना के दौरान पांच खाली खोल बरामद हुए है. इसके अलावा तीन-चार जगहों पर ब्लीडिंग के स्पॉट भी बढ़े हैं.

28 जनवरी को रात 12 बजे की थी फायरिंग

आपको बता दें कि जयपुर के होटल कारोबारी से 5 करोड़ रुपए रंगदारी के लिए लॉरेंस बिश्नोई गैंग धमकियां दे रहा थी. होटल कारोबारी पर धमकियों का असर नहीं हुआ तो 28 जनवरी को रात 12 बजे 3 बदमाशों ने जी क्लब के बाहर अंधाधुंध फायरिंग की. इसके बाद बाइक जयपुर छोड़कर ऑटो रिक्शा से भागे फिर आगरा पहुंच गए. इस बीच जयपुर पुलिस को सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर से पता चला कि ये लोग 27 जनवरी को जयपुर में होटल में ठहरे था. फिर दिनभर रैकी के बाद रात 12 बजे जी क्लब के बाहर फायरिंग की. वहीं धमकी भरी चिट्ठी छोड़कर भाग निकले. महज दो दिनों के भीतर ही आगरा के जैतपुर से तीनों शूटर्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

Tags: Gangster Lawrence Vishnoi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें