. राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Vidhan sabha) में संविधान पर चर्चा के दौरान शुक्रवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने अपने तीसरी बार सीएम बनने को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि, 'पूरे प्रदेश की जनता ने दिल खोलकर गले लगाया, इसलिए तीसरी बार सीएम (Three Time Chief Minister) बना हूं, आपकी पार्टी BJP के कार्यकर्ता भी यही बोलते थे कि अशोक गहलोत सीएम हो'.
सीएम गहलोत ने सदन में विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी से चुटकी लेते हुए कहा, आज बार-बार सीएम निकल रहा है आपके लिए अध्यक्ष जी, मेरे मुहं से बार-बार सीएम शब्द निकल रहा है, क्या पता कल क्या हो जाए'. दरअसल, सीएम ने सदन में कई बार अध्यक्ष की जगह मुख्यमंत्रीजी कह कर संबोधित कर दिया था.
इसके बाद विधानसभा में डिजिटल म्यूजियम का उद्घाटन हुआ. सीएम अशोक गहलोत ने म्यूजियम का उद्घाटन किया. उद्घाटन समारोह में विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, सीएम अशोक गहलोत, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया सहित पक्ष-विपक्ष के कई विधायक और अफसर मौजूद रहे.
म्यूजियम के उद्घाटन समारोह में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा, जब जागीरदारी उन्नमूलन कानून आया तब हमारी पार्टी में फूट पड़ी, श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जागीरदारी उन्नमूलन का समर्थन करने का फैसला किया. उस वक्त जनसंघ के 8 विधायक पार्टी छोड़ गए, केवल भैरोंसिंह शेखावत और जगत सिंह झाला ही पार्टी में रहे. बता दें कि विधानसभा के डिजिटल म्यूजियम में राजस्थान के विकास में योगदान देने वालों की जानकारी संग्रहित की गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : November 29, 2019, 14:01 IST