मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और गजेंद्र सिंह शेखावत के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. (न्यूज 18 हिन्दी)
जयपुर. राजस्थान में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जहां राजनीतिक पार्टियों ने अपनी-अपनी कमर कसते हुए तैयारियां तेज कर दी है. तो वहीं सूबे में राजनीतिक बयानबाजी भी जमकर तेज हो रही है. सत्ताधारी दल कांग्रेस के साथ ही विपक्षी दल बीजेपी और आरएलपी के नेता विभिन्न मुद्दों पर एक दूसरे पर जमकर कटाक्ष कर रहे है. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अपने बयानों और सवालों से मुख्यमंत्री को एक बार फिर घेरने की कोशिश की है.
प्रदेश में इन दिनों एक ओर विधानसभा सत्र चल रहा है जहां प्रतिदिन सत्ता पक्ष और विपक्ष में तीखी बहस देखने को मिल रही है तो वहीं इन नेताओं के बीच डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर भी जमकर वाकयुद्ध जारी है. इसी कड़ी में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सूबे की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को जमकर कोसा. पिछले लंबे समय से प्रदेश बीजेपी नेता सूबे की बिगड़ती कानून व्यवस्था को बड़ा मुद्दा बना रहे है.
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री का मुख्यमंत्री पर तीखा प्रहार
राजस्थान की कानून-व्यवस्था को लेकर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने रविवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तीखा प्रहार किया. सिलसिलेवार ट्वीट कर शेखावत ने कहा कि, दूसरों को नाकारा, निकम्मा कहने वाले गहलोत जी स्वयं के गृहमंत्री होने पर क्या कहेंगे? अपराध रोकने में उनकी नाकामी पर पूरी एक किताब लिखी जा सकती है. प्रदेश की कानून व्यवस्था लगातार खराब होती जा रही है.
प्रदेश में अपराधियों को खुली छूट, सरकार जिम्मेदारी निभाने में नाकाम
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री शेखावत ने कहा कि, दूसरे राज्यों में पुलिस को देख अपराधी छिपते हैं, लेकिन यहां अपराधियों को पुलिस कहीं रोकती नजर नहीं आती. कांग्रेस सरकार के इन चार सालों में राजस्थान का कोई ऐसा कोना नहीं बचा जो अपराधियों से छूटा हो. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी को अपनी जिम्मेदारी पर जनता के लिए विचार करना चाहिए, इनसे संभल नहीं रहा है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राजस्थान में हर तरह के अपराधी को खुली छूट है और सरकार अपनी जिम्मेवारी संभालने में नाकाम है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ashok gehlot, Gajendra Singh Shekhawat, Jaipur news, Rajasthan news
Akanksha Dubey: पिता बनाना चाहते थे IPS, यूपी की लड़की 12वीं के बाद बन गई भोजपुरी स्टार
हिट फिल्म, वायरल Reels और मॉडलिंग के लिए फेमस थीं आकांक्षा दुबे, पवन सिंह के साथ आज ही रिलीज हुआ था VIDEO SONG
Ramadan 2023: रोहिल्ला सरदार ने यूपी के इस शहर में बनवाई थी दिल्ली की तर्ज पर जामा मस्जिद, देखें PHOTOS