अच्छी खबर: जयपुर एयरपोर्ट से 9 नई फ्लाइट्स होंगी शुरू, देखें क्या रहेगा शेड्यूल

चार बड़े शेहरों के लिए फ्लाइट्स शुरू हो रही हैं.
देश के 11 शहरों के लिए जयपुर से सीधी फ्लाइट मिल सकेंगी. फ्लाइट की कुल संख्या भी 23 हो जाएगी. हालांकि नए शेड्यूल में भी अमृतसर, जालंधर, उदयपुर के लिए फ्लाइट शुरू नहीं हो सकेंगी.
- News18 Rajasthan
- Last Updated: June 13, 2020, 4:25 PM IST
जयपुर.कोरोना महामारी (Coronavirus) तो खत्म नहीं हुई है लेकिन आम जिंदगी धीरे-धीरे पटरी पर लौटने की कोशिश कर रही है. ऐसे में लोग एक शहर से दूसरे शहर सफर करने की भी प्लानिंग कर रहे हैं. इसी कड़ी में मई महीने के मुकाबले जयपुर एयरपोर्ट पर जून में यात्रीभार में मामूली सुधार हुआ है. एयरलाइन्स कंपनी को उम्मीद है कि आने वाले समय में हवाई यात्रियों की संख्या जल्दी ही ट्रैक पर आ जाएगा. इसी को ध्यान में रखते हुए एयरलाइन्स ने जयपुर एयरपोर्ट को अपना टाइम टेबल बनाकर भेजा जिसे एयरपोर्ट की तरफ से मंजूरी मिल गई है, लेकिन सवाल ये है कि नई शुरू होने जा रही 9 फ्लाइट्स में क्या उम्मीद के मुताबिक यात्री आ पाएंगे.
अभी तक जो पहले का शिड्यूल था वही अपनी उड़ाने पूरी नहीं कर पाए. ऐसे में 21 की बजाय 23 उड़ाने अपना यात्रीभार का लक्ष्य कितना पूरा कर पाती है ये असमंजस है. फिलहाल 9 नई संभावित उड़ाने तय की गई है जो 16 जून से जयपुर एयरपोर्ट से उड़ान भरेंगी. इनमें से 4 फ्लाइट वे होंगी, जो शेड्यूल में पहले से है और अभी तक चल नहीं रही है लेकिन 16 जून से अब ये नियमित रूप से संचालित होंगी. अब 16 जून से सूरत और चेन्नई के लिए एयर कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी. ऐसे में देश के 11 शहरों के लिए जयपुर से सीधी फ्लाइट मिल सकेंगी. फ्लाइट की कुल संख्या भी 23 हो जाएगी. हालांकि नए शेड्यूल में भी अमृतसर, जालंधर, उदयपुर के लिए फ्लाइट शुरू नहीं हो सकेंगी.
ये फ्लाइट होगी शुरू स्पाइस जेट की हैदराबाद के लिए फ्लाइट SG-866 15 जून से शुरू होगी
जयपुर से दोपहर 3:15 बजे हैदराबाद जाएगी
इंडिगो की हैदराबाद के लिए फ्लाइट 6E-914 16 जून से शुरू होगी
जयपुर से सुबह 7:40 बजे हैदराबाद जाएगी
इंडिगो की दिल्ली के लिए फ्लाइट 6E-665 16 जून से शुरू होगी
जयपुर से फ्लाइट शाम 4 बजे दिल्ली के लिए जाएगी
इंडिगो की कोलकाता के लिए फ्लाइट 6E-6155 16 जून से शुरू होगी
जयपुर से फ्लाइट सुबह 10:20 बजे कोलकाता जाएगी
16 जून से इंडिगो की चेन्नई के लिए फ्लाइट 6E-6745 शुरू होगी
जयपुर से फ्लाइट दोपहर 1:40 बजे चेन्नई जाएगी
4 फ्लाइट पहले से शिड्यूल में, लेकिन अब चलेंगी
16 जून से स्पाइसजेट की फ्लाइट SG-2763 सुबह 5:45 बजे सूरत जाएगी
16 जून से एयर एशिया की फ्लाइट I5-1721 सुबह 9:20 बजे बेंगलूरु जाएगी
16 जून से इंडिगो की फ्लाइट 6E-839 सुबह 6:10 बजे बेंगलूरु जाएगी
16 जून से इंडिगो की फ्लाइट 6E-218 सुबह 6:45 बजे मुंबई जाएगी
ये भी पढ़ें:
COVID-19: दिल्ली क्राइम ब्रांच के ASI की कोरोना से मौत, बेटा भी है पॉजिटिव
MP Liquor Politics: महिला पुलिस इंस्पेक्टर के बाद अब सागर के टीचर बेचेंगे शराब