जयपुर रेल मंडल वंदे भारत ट्रेन के संचालन की तैयारियों को फाइनल करने में जुटा है.
जयपुर. वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) को लेकर नई खुशखबरी सामने आई है. 24 मार्च को वंदे भारत का रैक जयपुर आ जाएगा. उसके बाद मार्च के अंत तक या अप्रेल के पहले सप्ताह में किसी भी तारीख को वंदे भारत के समय और संचालन की तारीख सामने आ जाएगी. वंदे भारत ट्रेन के संचालन के लिए जयपुर मंडल का पूरी तरह से विद्युतीकरण (Electrification) कर दिया गया है ताकि किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आए. उत्तर पश्चिम रेलवे में वंदे भारत ट्रेन के संचालन को लेकर तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं.
उम्मीद जताई जा रही है जयपुर से दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को पीएम मोदी हरी झंडी दिखाकर रवाना कर सकते हैं. हालांकि उत्तर पश्चिम रेलवे का पूरी तरह से विद्युतीकरण होना बाकी है लेकिन जयपुर मंडल में यह काम पूरा हो जाने के कारण अब वह वंदे भारत के लिए तैयार है. वंदे भारत ट्रेन को लेकर आमजन के साथ ही जयपुर रेलवे मंडल में भी उत्साह का माहौल देखा जा रहा है. वंदे भारत को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है. जयपुर आए रेलमंत्री ने मार्च अंत या अप्रेल के पहले सप्ताह तक वंदे भारत जयपुर से दिल्ली के बीच चलाने की घोषणा कर दी है. लिहाजा पूरा उत्तर पश्चिम रेलवे इसकी तैयारियों को फाइनल करने में जुटा है.
जयपुर मंडल में 168 रेलसेवाएं इलेक्ट्रिक ट्रेक्शन पर संचालित हैं
उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण के अनुसार जयपुर मंडल पर कुल स्थापित ट्रैक्शन बिजली आपूर्ति क्षमता 2373.6 MVA है. उसमें 11 टीएसएस स्टेशन स्थापित किये गए हैं. जयपुर मंडल पर 168 रेलसेवाएं इलेक्ट्रिक ट्रेक्शन पर संचालित की जा रही हैं. विद्युतीकरण होने से पर्यावरण अनुकूल रेल संचालन प्रारंभ होने से वायु और ध्वनि प्रदुषण में उल्लेखनीय कमी आई है.
रेलवे की यह योजना आपको दिला सकती है रोजगार, बेरोजगार कमा सकते हैं हजारों रुपये, पढ़ें पूरी स्कीम
आयातित डीजल ईंधन पर निर्भरता कम हो गई है
इलेक्ट्रिक ट्रेक्शन पर रेल परिवहन संचालित होने आयातित डीजल ईंधन पर निर्भरता कम हो गई है और विदेशी मुद्रा की बचत भी हो रही है. इसके साथ ही कार्बन उत्सर्जन में भी कमी आई है. विद्युतीकरण के परिणामस्वरूप जयपुर मंडल पर गत वर्ष की तुलना में सालाना लगभग 178 करोड़ रुपये के ईंधन की बचत हो रही है. इसके अलावा प्रतिवर्ष लगभग 47000 मिलियन टन कार्बन उत्सर्जन में कमी आई है.
Railway: जयपुर को मिलेगी बड़ी सौगात, खातीपुरा आधुनिक रेलवे स्टेशन हुआ तैयार, अप्रेल में होगा शुरू
2024 तक NWR का पूरा विद्युतीकरण कर दिया जाएगा
पूरे उत्तर पश्चिम रेलवे जोन के विद्युतीकरण की बात करें तो यहां लगभग 90 प्रतिशत विद्युतीकरण हो चुका है. विद्युतीकरण को लेकर अब बहुत कम कार्य बचा है. रेलवे का कहना है साल 2024 तक इस पूरे जोन का विद्युतीकरण कर दिया जाएगा. विद्युतीकरण का काम इसलिए भी स्पीड से किया जा रहा है कि अभी NWR में और भी वंदे भारत ट्रेनें चलने वाली हैं.
.
Tags: Indian Railway news, Jaipur news, Rajasthan news, Vande bharat train