होम /न्यूज /राजस्थान /Vande Bharat: जयपुर वासी जल्‍द करेंगे वंदे भारत की सवारी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने बताया कब शुरू होगी दिल्‍ली तक सेवा

Vande Bharat: जयपुर वासी जल्‍द करेंगे वंदे भारत की सवारी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने बताया कब शुरू होगी दिल्‍ली तक सेवा

वंदे भारत ट्रेनें देशभर में कई शहरों के बीच शुरू हो चुकी है. लेकिन अभी तक उत्तर पश्चिम रेलवे को इसका इंतजार है.

वंदे भारत ट्रेनें देशभर में कई शहरों के बीच शुरू हो चुकी है. लेकिन अभी तक उत्तर पश्चिम रेलवे को इसका इंतजार है.

Jaipur to Delhi Vande Bharat Train Update: जयपुर से देश की राजधानी दिल्‍ली का सफर जल्‍द ही बेहद सुगम, त्‍वरित और आसान ह ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने की घोषणा
ट्रेन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है
उत्तर पश्चिम रेलवे को 5 वंदे भारत ट्रेनें मिलने जा रही है

जयपुर. राजस्थान के वाशिंदों को वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) की सौगात जल्द मिल सकती है. राजस्थान वासियों का वंदे भारत का इंतजार अब खत्म होने वाला है. रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) ने कहा कि जयपुर से जल्द ही वंदे भारत ट्रेन को चलाया जाएगा. जयपुर से पहली वंदे भारत ट्रेन दिल्ली (Jaipur to Delhi ) के लिए चलेगी. 31 मार्च से लेकर अप्रैल के पहले सप्ताह में किसी भी तारीख को जयपुर से दिल्ली के बीच वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगा. इस ट्रेन का उद्घाटन संभवत: पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) खुद करेंगे. ट्रेन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

देशभर में कई शहरों के बीच वंदे भारत ट्रेनें शुरू हो चुकी हैं, लेकिन अभी तक उत्तर-पश्चिम रेलवे के हिस्‍से वंदे भारत नहीं आई है. पिछले काफी समय से इस पर काम चल रहा है. रविवार को जयपुर पहुंचे रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस इंतजार को खत्म करते हुए वंदे भारत की तारीख से पर्दा उठा दिया. वैष्णव ने बताया कि 31 मार्च से लेकर अप्रैल के पहले सप्ताह में किसी भी तारीख को जयपुर से दिल्ली के बीच वंदे भारत ट्रेन की सेवा शुरू हो जाएगी.

Railway: जयपुर को मिलेगी बड़ी सौगात, खातीपुरा आधुनिक रेलवे स्टेशन हुआ तैयार, अप्रेल में होगा शुरू 

जयपुर जंक्शन वंदे भारत के लिए पूरी तरह तैयार
जयपुर से वंदे भारत में होने वाली देरी के पीछे तकनीकी वजह बताई जा रही है. दरअसल, जयपुर से दिल्ली के बीच डबल डेकर चलती है. वह दो फ्लोर की ट्रेन है. इसकी वजह से हाई-टेंशन बिजली के तार को ऊंचाई पर रखा गया है. अब इसकी ऊंचाई कम करने का उपाय किया गया है. निरीक्षण में जयपुर जंक्शन वंदे भारत के लिए पूरी तरह तैयार हो चुका है. लिहाजा जल्द ही जयपुर से दिल्ली के बीच वंदे भारत शुरू हो जाएगी. इसके अलावा उत्तर-पश्चिम रेलवे को 5 वंदे भारत ट्रेनें मिलने जा रही हैं. उनका रूट तय होना अभी बाकी है.

जयपुर से दिल्ली 2 से 3 घंटे में
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव रविवार को यहां जयपुर जंक्शन का निरीक्षण करने के लिए आए थे. वह ट्रेन से ही जयपुर जंक्शन पहुंचे. इस दौरान उन्होंने वंदे भारत ट्रेन की जल्द लॉन्चिंग की बड़ी घोषणा कर दी. जयपुर में खातीपुरा रेलवे स्टेशन भी बनकर तैयार है. अश्विनी वैष्णव इस रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करने एक बार फिर जयपुर आ सकते हैं. रेलवे से जुड़े सूत्रों ने बताया कि खातीपुरा रेलवे स्टेशन और वंदे भारत को लगभग साथ ही शुरू किया जाएगा. फिलहाल जयपुरवासियों को वंदे भारत का बेसब्री से इंतजार है. वंदे भारत जयपुर से दिल्ली दो से तीन घंटे में पहुंचा देगी.

Tags: Indian Railway news, Jaipur news, Rajasthan news, Vande bharat train

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें