होम /न्यूज /राजस्थान /Vande Bharat: आज अजमेर से दिल्ली वाया जयपुर दौड़ेगी ट्रेन, 6 घंटे में पूरा होगा सफर, 3 दिन होगा ट्रायल

Vande Bharat: आज अजमेर से दिल्ली वाया जयपुर दौड़ेगी ट्रेन, 6 घंटे में पूरा होगा सफर, 3 दिन होगा ट्रायल

वंदे भारत ट्रेन का 29 और 30 मार्च को भी अलग अलग समय पर ट्रायल किया जाएगा.

वंदे भारत ट्रेन का 29 और 30 मार्च को भी अलग अलग समय पर ट्रायल किया जाएगा.

Vande Bharat Train Trial Today: अजमेर से दिल्ली वाया जयपुर होकर संचालित होने वाली वंदे भारत ट्रेन का आज से ट्रायल शुरू ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

वंदे भारत ट्रेन ताजा अपडेट
वंदे भारत ट्रेन के इंतजार की घड़ियां समाप्त होने वाली है
वंदे भारत ट्रेन को पहले दिन कभी स्पीड में तो कभी धीमी गति से दौड़ाया जाएगा

जयपुर. वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) का आज से ट्रायल शुरू होगा. उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) 28 मार्च से 30 मार्च तक रोजाना अलग अलग समय पर वंदे भारत का ट्रायल करेगा. NWR ने आधिकारिक रूप से वंदे भारत ट्रेन के शेड्यूल की जानकारी नहीं दी है. क्योंकि NWR चाहता है कि प्रदेश की जनता वंदे भारत को तभी देखे जब उसके संचालन का पहला दिन हो. रेलवे सूत्रों के मुताबिक पहले दिन के ट्रायल के दौरान वंदे भारत जयपुर में पांच मिनट का स्टॉपेज करेगी. उसके बाद वह दिल्ली रवाना हो जाएगी.

उत्तर पश्चिम रेलवे ने वंदे भारत के ट्रायल के समय में बार बार बदलाव इसलिए किया गया है ताकि दूसरी नियमित ट्रेनों के संचालन पर कोई असर ना पड़े. जैसे ही ट्रायल के बाद वंदे भारत का नियमित और निश्चित शेड्यूल बन जाएगा उसके बाद वंदे भारत को एक ही समय पर चलाया जाएगा. फिलहाल 28 मार्च को वंदे भारत अजमेर से रात 8 बजे रवाना होगी. रात 9 बजकर 45 मिनट पर यह जयपुर जंक्शन पहुंचेगी यहां 5 मिनट का स्टॉपेज करने के बाद रात 9. 50 बजे जयपुर से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएगी.

Vande Bharat: राजस्थान पहुंची सपनों की ट्रेन, अजमेर-जयपुर-दिल्ली चलेगी, जानें शेड्यूल और किराया

वंदे भारत देर रात 2 बजकर 5 मिनट पर दिल्ली पहुंचेगी
इसके बाद रात 12. 40 बजे वंदे भारत रेवाड़ी पहुंचेगी. वहां छोटे से ब्रेक के बाद फौरन रवाना होकर देर रात 2 बजकर 5 मिनट पर वंदे भारत दिल्ली पहुंचेगी. रात 8 से लेकर देर रात 2 बजे तक लगभग 6 घंटों का सफर वंदे भारत तय करेगी. ट्रायल के पहले दिन लगने वाला समय ज्यादा है. क्योंकि इस दौरान कभी ट्रेन को तेज दौड़ाया जाएगा और कभी कम स्पीड पर. बीच बीच में रोककर जरूरी जांचें भी की जाएंगी. इन जांचों की रिपोर्ट तैयार होगी. उसे ट्रायल फर्स्ट डे की रिपोर्ट के नाम से तैयार किया जाएगा.

जयपुर एयरपोर्ट: पंतनगर और बरेली से भी जुड़ा, 26 मार्च से लागू होगा समर शेड्यूल, 5 फ्लाइट होगी बंद 

ट्रायल 30 मार्च तक ही रखा गया है
इसी तरह 29 और 30 मार्च को अलग अलग समय पर वंदे भारत का ट्रायल किया जाएगा. चूंकि ट्रायल 30 मार्च तक ही रखा गया है इसलिए इस बात की संभावना कहीं ज्यादा है कि 31 मार्च को वंदे भारत का नियमित संचालन शुरू कर दिया जाएगा. हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा का अभी इंतजार है. बहरहाल जयपुर के हिस्से में वंदे भारत के आज 5 मिनट आए है और आने वाले दिनों में इस समय में भी बदलाव आएगा.

Tags: Ajmer news, Delhi news, Indian Railway news, Irctc, Jaipur news, Rajasthan news, Vande bharat train

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें