होम /न्यूज /राजस्थान /वसुंधरा राजे की देवदर्शन यात्रा ने बढ़ाई BJP की टेंशन, गुलाबचंद कटारिया ने उठाए सवाल

वसुंधरा राजे की देवदर्शन यात्रा ने बढ़ाई BJP की टेंशन, गुलाबचंद कटारिया ने उठाए सवाल

प्रताप सिंह सिंघवी ने कहा कि सीएम वसुंधरा राजे, सांसद दुष्यंत सिंह और उनको टारगेट किया जा रहा है.

प्रताप सिंह सिंघवी ने कहा कि सीएम वसुंधरा राजे, सांसद दुष्यंत सिंह और उनको टारगेट किया जा रहा है.

Rajasthan Politics: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) की देवदर्शन यात्रा ने सूबे की सियासत ग ...अधिक पढ़ें

जयपुर. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की दक्षिण राजस्थान के मेवाड़ क्षेत्र के 6 जिलों की देवदर्शन यात्रा शुक्रवार को समाप्त जरूर हो गई लेकिन पार्टी के अंदर बेचैनी देखने को मिली. हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को करारी शिकस्त मिली थी. तब नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया (Gulab chand katariya) ने वसुंधरा पर आरोप लगाया था कि उन्होंने उपचुनाव में कोई सक्रियता नहीं दिखाई. एक बार फिर से कटारिया ने वसुंधरा की यात्रा पर सवाल उठाए हैं. कटारिया ने कहा कि जिन घरों में वसुंधरा राजे (Vasundhra raje) गईं, वहां कई नेताओं के निधन को साल भर हो गया है. इतने लंबे अरसे बाद किसी के घर पर संवेदना जताने जाना लोगों को अच्छा नहीं लगता. हालांकि कटारिया ने देवदर्शन (Devdarshan Yatra) को तो सही करार दिया.

गुलाबचंद कटारिया भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं. वसुंधरा राजे के साथ दो बार गृहमंत्री रहे हैं. मगर दोनों नेताओं के बीच आंकड़ा छत्तीस का ही बना रहा. विरोधी उनको पॉवरलैस गृहमंत्री कहकर पुकारते थे और वे विपक्ष के निशाने पर रहते थे.

कटारिया चाहकर भी नहीं निकाल पाए धार्मिक यात्रा
उस समय विपक्षी नेता कहते थे कि कटारिया में किसी थानेदार का तबादला कराने की भी ताकत नहीं है. एक बार मेवाड़ में कटारिया ने ऐसी ही यात्रा निकालने की योजना बनाई थी, मगर वसुंधरा राजे के दबाव के कारण कटारिया यात्रा नहीं निकाल पाये. अब जब वसुंधरा राजे ने देवदर्शन यात्रा का आगाज मेवाड़ की धरती से किया तो कटारिया का गुस्सा लाजमी था. कटारिया अपने मन की बात पर जुबां पर ले ही आये.

जयपुर के 5 स्टार होटल से करोड़ों के जेवर चोरी, मेहमान बनकर आया आरोपी, आज होनी है शादी

मेवाड़ में यात्रा के लिए कटारिया से संपर्क नहीं
बताते हैं कि इस यात्रा के लिए न तो वसुंधरा राजे ने कटारिया को फोन किया और न ही किसी तरह का उनसे संपर्क साधा गया. कटारिया समेत बीजेपी के वसुंधरा विरोधी नेता इस यात्रा को व्यक्तिगत करार दे रहे हैँ. ताकि पार्टी के कार्यकर्ता यात्रा से दूर रहें.

देवदर्शन यात्रा में छिपा है राजनीतिक मकसद
राजनीति में जयकारे, जुलूस और रैलियां नेताओं की ताकत मानी जाती है. जहां भीड़ उमड़ जाये, समझिये नेता की राजनीति जिंदा है. वसुंधरा राजे के पास ये ताकत है, जिसका लोहा वो मेवाड़ से लेकर गोड़वाड और मेरवाड़ा तक मनवा रही हैं. वो चाहे लाख मना करें कि यात्रा का मकसद धार्मिक है, मगर जो दिखाई पड़ रहा है, उसका मकसद पूरा राजनीतिक है.

राजे की तैयारी, पार्टी उन्हें सीएम का चेहरा बनाये
दरअसल, राजे 2023 की तैयारी में जुट गई हैं कि पार्टी उन्हें फिर सीएम का चेहरा बनाये. इसके लिए वो और उनके समर्थक अब ज्यादा इंतजार करने के मूड में नहीं हैं. राजे की सक्रियता इसलिए भी जरूरी थी कि वो लंबे अरसे से जनता से दूर थीं. उनके विरोधी उनके कम होते दौरों से खुश थे, मगर देवदर्शन ने उन नेताओं की पेशानी पर बल डाल दिया है. राजे की यात्रा से उनके चाहने वाले खुश हैं, तो विरोधी परेशान हैं.

Tags: Rajasthan bjp, Rajasthan news, Rajasthan news in hindi, Satish Poonia, Vasundhara raje

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें