होम /न्यूज /राजस्थान /चंबल नदी में मगरमच्छ ने पानी पीने आए कुत्‍ते का किया शिकार, आप भी देखें हैरतअंगेज VIDEO

चंबल नदी में मगरमच्छ ने पानी पीने आए कुत्‍ते का किया शिकार, आप भी देखें हैरतअंगेज VIDEO

वीडियो में साफ नजर आ रहा है काफी दूरी से ही मगरमच्छ ने डॉगी के शिकार का इरादा बना लिया था. वहीं डॉगी इस अनजान खतरे को भांप नहीं सका.

वीडियो में साफ नजर आ रहा है काफी दूरी से ही मगरमच्छ ने डॉगी के शिकार का इरादा बना लिया था. वहीं डॉगी इस अनजान खतरे को भांप नहीं सका.

OMG Wildlife video: कोटा का एक हैरतअंगेज वीडियो सामने आया है. इसमें मगरमच्छ नदी किनारे घूम रहे डॉगी का शिकार (Crocodile ...अधिक पढ़ें

जयपुर. राजस्थान में चंबल नदी (Chambal River) का एक हैरतअंगेज वीडियो सामने आया है. इसमें नदी किनारे घूम रहे एक कुत्‍ते को मगरमच्छ ने अपना शिकार (Crocodile hunted dog) बना लिया. वीडियो में मगरमच्छ की फुर्ती देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि नदी किनारे बेफिक्र होकर तफरी करना कितना खतरनाक साबित हो सकता है. यह वीडियो मंगलवार को दोपहर साढ़े तीन बजे का कोटा के पास रावतभाटा का बताया जा रहा है.

वीडियो में रावतभाटा के राणा प्रताप सागर डैम के पास चंबल नदी के किनारे भोजन-पानी की तलाश में एक डॉगी घूमता हुआ दिखाई दे रहा है. इसका वहां मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया. वीडियो में साफ नजर आ रहा है काफी दूरी से ही मगरमच्छ ने डॉगी के शिकार का इरादा बना लिया था. वहीं, कुत्‍ता इस अनजान खतरे को भांप नहीं सका. दूसरी तरफ नदी में मगरमच्छ बेहद शांति से शिकार की ओर बढ़ता रहा. नजदीक आते ही मगरमच्छ ने अचानक तेज झपट्टा मार कर डॉगी को अपने जबड़े में दबोच लिया. अपनी पकड़ में आते ही मगरमच्छ डॉगी को पानी की गहराई में ले गया.

" isDesktop="true" id="3600286" >

पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले
स्थानीय लोगों के मुताबिक, डैम के आसपास इस तरह के मामले काफी बढ़ गए हैं. इससे पहले कई बार मगरमच्छ द्वारा डॉगी, गाय, भैंस और बकरी का शिकार करने के मामले सामने आ चुके हैं. लेकिन, इस तरह पूरा मामला वीडियो में पहली बार कैद हुआ है. वन्यजीव प्रेमी और संरक्षक पृथ्वी सिंह के मुताबिक अंधाधुंध मछली के अवैध शिकार के कारण नदी में भोजन की कमी होने से इस तरह के मामले बढ़ रहे हैं. संतुलन बनाए रखने के लिए जरूरी है कि मछलियों के अवैध शिकार पर अंकुश लगाया जाए.

Tags: Chambal news, Crocodile, Dog video, Wildlife Amazing Video

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें