वीडियो में साफ नजर आ रहा है काफी दूरी से ही मगरमच्छ ने डॉगी के शिकार का इरादा बना लिया था. वहीं डॉगी इस अनजान खतरे को भांप नहीं सका.
जयपुर. राजस्थान में चंबल नदी (Chambal River) का एक हैरतअंगेज वीडियो सामने आया है. इसमें नदी किनारे घूम रहे एक कुत्ते को मगरमच्छ ने अपना शिकार (Crocodile hunted dog) बना लिया. वीडियो में मगरमच्छ की फुर्ती देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि नदी किनारे बेफिक्र होकर तफरी करना कितना खतरनाक साबित हो सकता है. यह वीडियो मंगलवार को दोपहर साढ़े तीन बजे का कोटा के पास रावतभाटा का बताया जा रहा है.
वीडियो में रावतभाटा के राणा प्रताप सागर डैम के पास चंबल नदी के किनारे भोजन-पानी की तलाश में एक डॉगी घूमता हुआ दिखाई दे रहा है. इसका वहां मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया. वीडियो में साफ नजर आ रहा है काफी दूरी से ही मगरमच्छ ने डॉगी के शिकार का इरादा बना लिया था. वहीं, कुत्ता इस अनजान खतरे को भांप नहीं सका. दूसरी तरफ नदी में मगरमच्छ बेहद शांति से शिकार की ओर बढ़ता रहा. नजदीक आते ही मगरमच्छ ने अचानक तेज झपट्टा मार कर डॉगी को अपने जबड़े में दबोच लिया. अपनी पकड़ में आते ही मगरमच्छ डॉगी को पानी की गहराई में ले गया.
पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले
स्थानीय लोगों के मुताबिक, डैम के आसपास इस तरह के मामले काफी बढ़ गए हैं. इससे पहले कई बार मगरमच्छ द्वारा डॉगी, गाय, भैंस और बकरी का शिकार करने के मामले सामने आ चुके हैं. लेकिन, इस तरह पूरा मामला वीडियो में पहली बार कैद हुआ है. वन्यजीव प्रेमी और संरक्षक पृथ्वी सिंह के मुताबिक अंधाधुंध मछली के अवैध शिकार के कारण नदी में भोजन की कमी होने से इस तरह के मामले बढ़ रहे हैं. संतुलन बनाए रखने के लिए जरूरी है कि मछलियों के अवैध शिकार पर अंकुश लगाया जाए.
.
Tags: Chambal news, Crocodile, Dog video, Wildlife Amazing Video
NIRF Ranking 2023: देश के टॉप 10 मैनेजमेंट कॉलेज, लिस्ट में हैं इतने IIM, एडमिशन से पहले करें चेक
Nirahua- Amrapali Dubey की हो गई शादी? अभिनेत्री ने डाली वरमाला की फोटो, लिखा- '9 साल पहले आज ही के दिन...'
Exercise For Weight Loss: वजन घटाने के लिए चमत्कारी हैं 5 एक्सरसाइज, 7 दिनों में ही दिखने लगेगा असर