होम /न्यूज /राजस्थान /Weather Alert: मानसून सीजन में पश्चिमी राजस्थान में लू की चेतावनी, 45 डिग्री तक पहुंच सकता है पारा

Weather Alert: मानसून सीजन में पश्चिमी राजस्थान में लू की चेतावनी, 45 डिग्री तक पहुंच सकता है पारा

बीकानेर और जोधपुर संभाग के कुछ जिलों में हीट वेव/ लू चलने की संभावना है.

बीकानेर और जोधपुर संभाग के कुछ जिलों में हीट वेव/ लू चलने की संभावना है.

राजस्‍थान में मानसून (Monsoon) के दस्तक देने के बावजूद लोग अभी तक झमाझम बारिश (Rain) का इंतजार ही कर रहे हैं. इस पर मौस ...अधिक पढ़ें

जयपुर. राजस्‍थान में बेशक मानसून (Monsoon) ने दस्तक दे दी है, लेकिन अभी तक लोग झमाझम बारिश (Rain) का इंतजार ही कर रहे हैं. कुछ एक इलाकों को छोड़कर पूरे प्रदेश में गर्मी लोगों को परेशान कर रही है और अभी तक मानसून के आने का एहसास भी नहीं हो पाया है. सुस्त पड़ी मानसून की गतिविधियों के बीच मौसम विभाग ने पश्चिमी राजस्थान में लू की चेतावनी (Warning) जारी की है. इसके साथ ही पूर्वी राजस्थान के कई इलाकों में हल्की बारिश की संभावना भी जताई है.

मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को प्रदेश के कुछ इलाकों में मेघ गर्जन की संभावना है. इनमें अलवर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बूंदी, भरतपुर, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, झालावाड़, जयपुर, झुंझुनू, डूंगरपुर, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, टोंक और उदयपुर में कहीं-कहीं पर मेघ गर्जन या फिर हल्की बारिश की संभावना है. 4 जुलाई से पूर्वी राजस्थान में परिस्थितियां अनुकूल होने लग जायेंगी. 4-5 जुलाई को जयपुर और कोटा संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है.

Rajasthan: फसल बीमा योजना की अधिसूचना जारी, 15 जुलाई अंतिम तिथि, इस बार किया गया है यह बड़ा बदलाव

पश्चिम राजस्थान में लू की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार, आगामी तीन दिनों के दौरान पश्चिमी राजस्थान में हीट वेव चलने के आसार हैं. बीकानेर और जोधपुर संभाग के कुछ जिलों में हीट वेव/लू चलने की संभावना है. यहां अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री सेल्सियस तक हो सकता है. हवा में नमी की मात्रा अधिक होने से उमस व बैचैनी का वातावरण भी बना रहेगा.

Good News: किसान भाई चिंतित न हों, ऋण चुकाने को लेकर राजस्‍थान सरकार ने लिया बड़ा फैसला

केवल उदयपुर में हुई है अच्छी बारिश
मानसून आने के बाद अभी तक केवल उदयपुर में अच्छी बारिश हुई है. वहां मंगलवार रात को शुरू हुआ बारिश का सिलसिला बुधवार को सुबह तक चलता रहा. इसके अलावा कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई थी, लेकिन शेष राजस्थान गर्मी में झुलसता रहा. बुधवार को दिनभर तेज गर्मी और शाम को उमस के कारण लोग हाल-बेहाल रहे. लोग दिनभर आसमान की तरफ ताकते रहे.

Tags: Jaipur news, Rajasthan News Update, Weather Alert, Weather forecast, Weather updates

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें