राजस्थान के चूरू में तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
जयपुर. राजस्थान में सर्दी (Winter) के तेवर एक बार फिर से तीखे हो गए हैं. मौसम विभाग ने अगले चार-पांच दिन सीवियर कोल्ड वेव (Severe Cold Wave) चलने की चेतावनी दी है. वहीं शेखावटी इलाके में पारा 0 डिग्री तक पहुंचने की संभावना जताई है. पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त होने और एक नया स्पेल आने के कारण राजस्थान में सर्दी के तेवर फिर तीखे हो रहे हैं. अधिकांश इलाकों के तापमान में गिरावट दर्ज होने के साथ ही सर्द हवाएं चल रही हैं. मौसम विभाग ने मंगलवार को आठ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राजस्थान में जारी अति शीतलहर का दौर अभी भी आगामी 4-5 दिनों तक और चलेगा. प्रदेशभर में मौसम शुष्क बना रहेगा. उन्होंने बताया कि इस दौरान शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज होने की प्रबल संभावना है. बीकानेर और जयपुर संभाग के कुछ भागों में सुबह के समय ग्राउंड फ्रॉस्ट/पाला पड़ने की संभावना है.
मंगलवार के लिए 8 जिलों में येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने मंगलवार को 8 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि मंगलवार को अलवर और भरतपुर में कोहरा छाने के आसार हैं. शेखावाटी के सीकर, झुंझुनूं तथा चूरू समेत बीकानेर, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में सीवियर कोल्ड वेव चलने के साथ ही पाला पड़ने की संभावना है.
फतेहपुर में पारा 1.2 डिग्री सेल्सियस रहा
मौसम विभाग के निदेशक ने बताया कि सोमवार को चूरू, सीकर, हनुमानगढ़ और अलवर जिलों में कहीं कहीं शीतलहर और अतिशीत लहर दर्ज की गई है. सीकर के फतेहपुर में न्यूनतम पारा 1.2 डिग्री और उससे सटे चूरू में 1.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. बहरहाल सर्दी के तीखे तेवरों के कारण राजस्थान के कई इलाकों में लोगों की दिनचर्या बदली हुई है. लोग सुबह देर तक गर्म कपड़ों में लिपटे रहते हैं तो शाम को जल्दी ही सड़कें सूनी होने लगती है. वहीं कई इलाकों में रात को सर्दी दूर करने के लिए अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है. हालांकि इस बार राजस्थान के किसी भी इलाके में पानी जमने जैसे हालात कहीं भी सामने नहीं आए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IMD alert, Jaipur news, Rajasthan news, Weather Alert, Winter