जयपुर. राजस्थान (Rajasthan) में ठंड (Cold) ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. कई जिलों में खूब ठंड पड़ रही है. माउंट आबू में पारा शून्य डिग्री सेल्यियस से नीचे पहुंच गया है. सोमवार की सुबह माउंट आबू में पारा शून्य डिग्री से नीचे जाने के कारण कई इलकों में बर्फ पड़ी. खेतों व गाड़ियों पर बर्फ जम कई. मैदानी इलाकों में शीतलहर भी पड़ रही है. लोगों को ठंड को लेकर विशेष सावधानी बरतने कहा गया है. माउंट आबू में तेज हवाएं भी चल रही हैं. यहां शर्दी से बचाव के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. इसके अलावा श्रींगंगानगर व सीकर व अन्य जिलों में भी ठंड पड़ रही है.
श्रीगंगानगर में दिसंबर के महीने में गुलाबी ठंड का अहसास लोगों को हो रहा है. सरहदी जिले
श्रीगंगानगर में रात का पारा 7 डिग्री सेल्सियस के आस-पास पहुंच रहा है. दिन के तापमान में भी लगातार गिरावट हो रही दर्ज की जा रही है. ठंड बढ़ने के साथ ही बदली लोगों की दिनचर्या भी बदल गई है. इसके अलावा सीकर में भी सर्दी का बड़ा असर देखने को मिल रहा है. छह दिन बाद जमाव बिंदु के ऊपर आ गया है. आज सुबह का तापमान 1.4 डिग्री के आस-पास दर्ज किया गया. पिछले कुछ दिनों से सीकर में लगातार शून्य डिग्री के आसपास ही पारा था. तापमान बढ़ने से मामूली राहत लोगों को मिली है.
जयपुर-जोधपुर में गुलाबी ठंड
राजस्थान की राजधानी जयपुर और जोधपुर में रात दिन में गुलाबी ठंड का एहसास लोगों को हो रहा है. जबकि रात में ठंड बढ़ जा रही है. जयपुर-जोधपुर के अलावा कोटा, अजमेर, उदयपुर समेत करीब 24 जिलों में दिन में तापमान सामान्य डिग्री ही दर्ज हो रहा है. जबकि रात में पारा 10 डिग्री के नीचे दर्ज हो रहा है. यहां आगामी कुछ दिनों में ठंड बढ़ने के आसार है. फिहलाल सिरोही और सीकर जिले में ठंड लोगों को ज्यादा परेशान कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cold wave, Jaipur news, Rajasthan news, Weather Alert