जयपुर. राजस्थान में मानसून ने सामान्य से आठ दिन की देरी से गुरुवार को कोटा और भरतपुर संभाग से दस्तक दी. पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश दौसा के लावन में 100 मिलीमीटर दर्ज की गई. इसके बाद जयपुर के शाहपुरा में पौने चार इंच बारिश हुई. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 3 दिन तक जयपुर-अजमेर संभाग (Jaipur-Ajmer division) सहित पूर्वी राजस्थान के 8-10 जिलों में मूसलाधार बारिश (Heavy Rain) होने की संभावना है.
इससे पहले प्री-मानसून में भी राज्य के कई जिलों में जोरदार बारिश दर्ज की गई थी. हालांकि मानसून से पूर्व जमकर बारिश होने के बावजूद यह औसत बारिश से 13 प्रतिशत कम रही. यह कमी मानसून में पूरी होने की उम्मीद है.
इस बार दक्षिण राजस्थान से नहीं, पूर्वी राजस्थान से प्रवेश
जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आमतौर पर राजस्थान में मानसून का प्रवेश दक्षिण पूर्वी हिस्सों के कोटा और उदयपुर संभाग से होता है, लेकिन इस बार दक्षिण राजस्थान से ना होकर पूर्वी राजस्थान के अलवर, कोटा और भरतपुर से मानसून ने प्रवेश किया है. इसके चलते पिछले 24 घंटों के दौरान पूर्वी राजस्थान के भतरपुर, दौसा, अलवर, बारां व जयपुर जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई.
उदयपुर हत्याकांड: आरोपी रियाज ने पाकिस्तान में ली थी ट्रेनिंग, दिखावे के लिए करता था वेल्डर का काम
कोटा, भरतपुर, झालावाड़, दौसा, बारां जिलों में तेज बारिश
उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को शाम साढे पांच बजे तक अलवर में 53.4 मिलीमीटर, कोटा में 26.2 मिलीमीटर, पिलानी में 9.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. सवाईमाधोपुर के बामनवास में 60 मिलीमीटर और अन्य कई हिस्सों में 58 मिलीमीटर से लेकर 30 मिलीमीटर तक बारिश दर्ज की गई. राजधानी जयपुर में शाम को अचानक तेज बारिश का दौर शुरू हुआ जो करीब आधे घंटे तक जारी रहा. दिल्ली रोड स्थित शाहपुरा में 85मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई। इसी तरह चाकसू में 49, फागी 38, बस्सी में 21, विराटनगर में 19 मिलीमीटर बारिश हुई.
पूर्वानुमान- पूर्वी के साथ पश्चिमी राजस्थान में भी बरसेंगे बादल
आगामी 24 से 48 घंटों में राज्य के कुछ और भागों में मानसून के आगे बढने के लिये परिस्थितियां अनुकूल है. पूर्वी राजस्थान के अधिकांश स्थानों पर आगामी तीन दिनों तक मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है. जयपुर मौसम केंद्र ने जयपुर, दौसा, झुंझुनूं, चूरू, सीकर ,टोंक, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, अलवर, भरतपुर, धौलपुर , करौली, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसी तरह 1 से लेकर 3 जुलाई तक राजस्थान के इन पूर्वी जिलों के साथ-साथ पश्चिमी राजस्थान के जालोर, नागौर, पाली, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, बाड़मेर और चूरू जिलों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. (इनपुट भाषा)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jaipur news, Rajasthan news, Weather Alert