जयपुर. राजस्थान में सक्रिय हो रहा पश्चिमी विक्षोभ (Western disturbance active) अपना असर दिखा रहा है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश में मौसम में बदलाव का दौर आज तीसरे दिन भी जारी है. आज दोपहर में पूर्वी राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur) में आये मौसम के बदलाव के बाद वहां तेज अंधड़ आया और बारिश हुई. वहीं इसके पास स्थित दौसा (Dausa) जिले के भी कई इलाकों में जोरदार बारिश और ओलावृष्टि हुई. पश्चिमी राजस्थान में जैसलमेर (Jaisalmer) जिले के कुछ इलाके भी बारिश से भीगे.
भरतपुर में गत दो-तीन दिन से दोपहर में मौसम में लगातार बदलाव आ रहा है. आज भी दोपहर 2 बजे वहां मौसम ने पलटा खाया. इससे पहले तेज अंधड़ आया और बाद में बारिश का दौर शुरू हो गया. तेज अंधड़ के कारण कई जगह पेड़ भी धराशायी हो गये. बदले मौसम के कारण जिले का बिजली तंत्र भी खासा प्रभावित हुआ है.
दौसा जिले में जोरदार बारिश और ओलावृष्टि
वहीं भरतपुर के पास स्थित दौसा जिले में भी मौसम ने अंगडाई ली. वहां भी दोपहर में बदले मौसम के कारण जिले के कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई. इसके अलावा जिले के रेटा, दुब्बी और कैलाई इलाके में ओलावृष्टि हुई. बारिश और ओलावृष्टि से लोगों को गर्मी की तपिश से काफी राहत मिली है. पश्चिमी राजस्थान में भारत-पाकिस्तान अंतररष्ट्रीय बॉर्डर पर स्थित जैसलमेर जिले के पोकरण इलाके में भी मौसम ने पलटा खाया. इससे परमाणु नगरी पोकरण में बारिश का दौर चला. बारिश के कारण वहां तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.
मंगलवार को जयपुर और चूरू में बरसे थे बादल
उल्लेखनीय है कि इससे पहले मंगलवार को भी प्रदेश के विभिन्न इलाकों में मौसम ने कई रूप दिखाये थे. राजधानी जयपुर और चूरू समेत कई इलाकों में रेतीला तूफान आया था. उसके बाद जयपुर और चूरू समेत कई इलाकों में अच्छी बारिश हु. चूरू में तो बारिश के रूक-रूककर दो-तीन दौर चले थे. इससे मौसम में ठंडक घुल गई थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Rain alert, Weather Report, Weather updates, Western Disturbance
FIRST PUBLISHED : May 12, 2021, 16:12 IST