होम /न्यूज /राजस्थान /Weather Update: राजस्थान के 24 जिलों में कल बदलेगा मौसम,11 जिलों में ऑरेंज 13 में येलो अलर्ट

Weather Update: राजस्थान के 24 जिलों में कल बदलेगा मौसम,11 जिलों में ऑरेंज 13 में येलो अलर्ट

राजस्थान के कई इलाकों में मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया गया है (सांकेतिक तस्वीर)

राजस्थान के कई इलाकों में मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया गया है (सांकेतिक तस्वीर)

Rajasthan Weather Alert: मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को अलवर, भरतपुर, धौलपुर, जयपुर, झुंझ ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- सौरभ ग्रहस्थी

जयपुर. राजस्थान के 24 जिलों में कल यानी शुक्रवार को मौसम बदलने के आसार हैं. दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र के चलते प्रदेश का मौसम बदला हुआ है. मौसम विभाग ने कल 19 जिलों में मौसम बदलने के आसार जताए हैं. 11 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और 13 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि इस दौरान मेघगर्जन और कुछ इलाकों में तेज हवाएं और ओलावृष्टि के आसार हैं.

11 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने 11 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि अलवर, भरतपुर, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सीकर, बीकानेर, चूरू, जैसलमेर में मेघगर्जन के साथ तेज हवाएं चल सकती है. इस दौरान कुछ इलाकों में ओलावृष्टि की भी आशंका है.

13 जिलों में येलो अलर्ट

मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने  बांसवाडा, बारां, दौसा, डूंगरपुर, झालावाड, राजसमंद, बाडमेर, हनुमानगढ, जालौर, जोधपुर, नागौर, पाली, श्रीगंगानर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जहां मेघगर्जन के साथ तेज हवाएं चलने के आसार हैं. इस दौरान कुछ इलाकों में बारिश भी हो सकती है.

पिछले 24 घंटों में बारिश के हाल

मौसम विभाग के अनुसार सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कई इलाकों में बारिश दर्ज की गई है. सीकर के नीम का थाना में 28 मिलीमीटर, बुहाना में 20 मिलीमीटर, नवलगढञ में 13 मिलीमीटर, वनस्थली में 10 मिलीमीटर, लालसोट में 9, बेंगू में 9, अलवर में 8, पचपहाड़ में 8, बिजोलिया में 7, रामगढ में 7, सिकराई में 7, आमेट में 6, शाहपुरा में 6 मिलीमीटर के अलावा एक दर्जन इलाकों में बारिश दर्ज की गई है

Tags: Jaipur news, Rajasthan news, Weather Alert, Weather Update

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें