राजस्थान में मानसून सक्रिय (Monsoon active) है. पश्चिमी विक्षोभ के चलते बारिश का दौर लगातार चल रहा है. सभी जगह सामान्य बारिश हो रही है, लेकिन मौसम विभाग ने गुरुवार को प्रदेश के आधा दर्जन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी (Heavy rain warning) जारी की है. इसके अलावा कई जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कुछ जिलों में में कहीं कहीं भारी बारिश हो सकती है. प्रदेश के जिन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है उनमें बांसवाड़ा, झालावाड़, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर और भीलवाड़ा शामिल हैं.
के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते अगले कुछ दिन तक प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा.
वाले जिलों के अलावा प्रदेश के 13 जिलों में गुरुवार को मेघगर्जन और हल्की बारिश की संभावना है. इन जिलों में अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, सवाईमाधोपुर, सिरोही और टोंक शामिल हैं.
मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को अजमेर, कोटा, बाड़मेर, जोधपुर, चूरू, अलवर, पिलानी और सीकर में हल्की बारिश दर्ज की गई है. इसके अलावा प्रदेश के अन्य इलाके बारिश का इंजतार ही करते रहे. शेष प्रदेश में मौसम सामान्य बना रहा. कई इलाकों में बादलों की आवाजाही तो हुई, लेकिन बादल बरसे नहीं.
सावन माह में इस बार प्रदेशभर में राजधानी जयपुर समेत अभी तक किसी भी हिस्से में बारिश की झड़ी नहीं लगी है. मेवाड़ के उदयपुर को छोड़कर अभी कहीं भी मानसून की बारिश का अच्छा दौर नहीं हुआ है. हालात यह हैं कि राज्य के 33 में 32 जिलों में अभी तक सामान्य बारिश भी नहीं हो पाई है. केवल चूरू जिले में सामान्य से मामूली ज्यादा बारिश दर्ज की गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 23, 2020, 07:30 IST